हिंदू धर्म में असमानता के कारण बढ़ रहा धर्म परिवर्तन, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने दिया बयान 

उन्होंने हिंदू धर्म में व्याप्त असमानता और ऊंच-नीच के भेदभाव को इसका प्रमुख कारण बताया. सुमन ने चेतावनी दी कि यदि यह भेदभाव समाप्त नहीं हुआ, तो धर्म परिवर्तन के मामले बढ़ते रहेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:

Religious conversion in UP: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने फिरोजाबाद में धर्म परिवर्तन को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया. आगरा में एक हिंदू व्यक्ति के इस्लाम धर्म अपनाने के मामले पर सवाल उठने पर सुमन ने कहा कि व्यक्तिगत कारणों, जैसे प्रलोभन या विवाह के चलते धर्म परिवर्तन हो सकता है.

हालांकि, उन्होंने हिंदू धर्म में व्याप्त असमानता और ऊंच-नीच के भेदभाव को इसका प्रमुख कारण बताया. सुमन ने चेतावनी दी कि यदि यह भेदभाव समाप्त नहीं हुआ, तो धर्म परिवर्तन के मामले बढ़ते रहेंगे.

स्वामी विवेकानंद और गांधी के विचारों का जिक्र

सपा सांसद ने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों महापुरुषों ने हिंदू धर्म में समानता की आवश्यकता पर बल दिया था. उन्होंने कहा, “अगर हिंदू धर्म में समानता नहीं आएगी, तो यह धर्म संकट में पड़ सकता है.” सुमन ने उदाहरण देते हुए कहा कि जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ा, तो नए मुख्यमंत्री ने उसे गंगाजल से धुलवाया, जो असमानता का स्पष्ट उदाहरण है.

हिंदू धर्म के ठेकेदार जिम्मेदार

रामजीलाल सुमन ने हिंदू धर्म के ठेकेदारों को धर्म परिवर्तन का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि दलितों और पिछड़ों को मंदिरों में प्रवेश से वंचित करना और उनके साथ भेदभाव करना धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देता है. सुमन ने स्पष्ट किया कि इस तरह की प्रथाएं स्वाभाविक रूप से धर्म परिवर्तन को प्रेरित करती हैं, जिसे रोकना असंभव है.

ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप का हस्तक्षेप

सुमन ने मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर को बीच में रोकने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि जब भारतीय सेना पाकिस्तान को जवाब दे रही थी, तब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध विराम की घोषणा क्यों की? उन्होंने सरकार से इस पर जवाब मांगा.

ब्रजेश पाठक पर पलटवार

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के अखिलेश यादव पर दिए बयान का जवाब देते हुए सुमन ने कहा कि बीजेपी मंत्रियों की मानसिकता विकृत हो चुकी है. उन्होंने अखिलेश को समाजवादी पार्टी का मजबूत नेता बताते हुए उनकी प्रशंसा की.

बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को लेकर सुमन ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि विपक्ष लोकतंत्र की रक्षा के लिए सरकार और चुनाव आयोग की मनमानी के खिलाफ मजबूती से खड़ा है.