Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री फैलाने के मामले में पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है. असमोली थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव की तीन युवतियों महक, निशा उर्फ परी, और हिना तथा उनके कैमरामैन जर्रार आलम को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील इशारों, गाली-गलौज और अभद्र भाषा वाली रील्स अपलोड कर रहे थे.
ग्रामीणों की शिकायत पर शुरू हुई जांच
स्थानीय ग्रामीणों ने इन रील्स की अश्लीलता से तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. मामला संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई और क्षेत्राधिकारी (सीओ) कुलदीप सिंह के संज्ञान में आया. इसके बाद असमोली थाना प्रभारी राजीव मलिक को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए. पुलिस ने जांच में पाया कि इन रील्स में सामाजिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया जा रहा था, जिससे क्षेत्र की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा था.
अश्लील कंटेंट से लाखों की कमाई
आरोपियों ने 'महक परी 143' नामक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स बनाए थे. इन रील्स के माध्यम से वे न केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल कर रहे थे, बल्कि प्रति माह 25,000 रुपये तक की कमाई भी कर रहे थे. पुलिस ने इनके मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट्स को जब्त कर साइबर सेल को जांच सौंपी है.
कानूनी कार्रवाई और जेल
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296(बी) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया. मेडिकल जांच के बाद चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. एसपी बिश्नोई ने कहा कि ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.