Omprakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत के 'तीन बच्चे' वाले बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है. एक न्यूज़ चैनल में बातचीत के दौरान राजभर ने कहा कि भागवत का बयान उनकी व्यक्तिगत राय है और वह इसे स्वीकार नहीं करते.
उन्होंने कहा, "जबान में ताकत होती है, लेकिन बच्चों की संख्या का फैसला ऊपरवाला करता है. यह सामाजिक व्यवस्था का हिस्सा है." राजभर ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि व्यक्तिगत पसंद और सामाजिक परिस्थितियां इस मामले में अहम हैं.
विपक्ष के तंज पर राजभर का पलटवार
वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार पर विपक्ष के तंज का जवाब देते हुए राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "सपा सरकार के दौरान जनता की समस्याएं सुनने का कोई प्रयास नहीं हुआ. विपक्ष का यह कहना कि जनता दरबार में केवल बीजेपी समर्थक थे, हास्यास्पद है."
राजभर ने बसपा प्रमुख मायावती द्वारा शुरू किए गए निःशुल्क सिविल सेवा परीक्षा केंद्रों का जिक्र करते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस ने इसे आगे बढ़ाने में रुचि नहीं दिखाई.
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को नसीहत
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बेटियों पर दिए विवादित बयान पर राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "ऐसे लोग बिना सोचे-समझे अनर्गल बातें करते हैं. कथावाचक और साधु-संतों को मर्यादित भाषा का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि लाखों लोग उनकी बात सुनते हैं."
31 अगस्त को वाराणसी में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान राजभर ने सितंबर में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की. यह आयोजन क्षेत्र में उनकी पार्टी की सक्रियता को और मजबूत करेगा.