Premananda Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद जहां देशभर में उनके भक्त पूजा-पाठ और हवन कर रहे हैं, वहीं लखनऊ में मुस्लिम समाज के लोगों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ मांगी. मॉल एवेन्यू स्थित दादा मियां की दरगाह पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं और स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने चादर चढ़ाकर प्रेमानंद महाराज की जल्द स्वस्थ होने की अरदास की.
प्रेमानंद के स्वास्थ्य को लेकर मांगी दुआ
दरगाह पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस मौके पर मौजूद सपा नेता मोहम्मद अखलाक ने कहा कि प्रेमानंद महाराज ऐसे संत हैं जो समाज में प्रेम, सद्भाव और इंसानियत का संदेश देते हैं. उन्होंने कहा, “जबसे हमें पता चला कि महाराज की तबीयत खराब है, हम सब परेशान हैं. आज हमने अल्लाह से उनकी सेहतमंदी की दुआ मांगी है. ऐसे संत समाज के लिए ईश्वर का वरदान होते हैं.”
मोहम्मद अखलाक ने आगे कहा, “कौन हिन्दू कौन मुसलमान, तू पढ़ ले मेरी गीता, मैं पढ़ लूं तेरा कुरान यही संदेश प्रेमानंद महाराज जैसे संत देते हैं. उनके शब्द और आचरण दोनों समाज को जोड़ने का काम करते हैं, इसलिए उनकी सलामती के लिए हर धर्म के लोग प्रार्थना कर रहे हैं.”
दरगाह में दुआ के दौरान मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथों में प्रेमानंद महाराज की तस्वीरें लेकर विशेष नमाज़ अदा की. इस दृश्य ने गंगा-जमुनी तहज़ीब और हिन्दू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल पेश की. सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग दरगाह पर दुआ करते और चादर चढ़ाते दिखाई दे रहे हैं.
2 अक्टूबर से अपनी रात्रि पदयात्रा भी स्थगित कर दी
गौरतलब है कि प्रेमानंद महाराज की तबीयत बीते कुछ समय से नासाज चल रही है. बताया जा रहा है कि उनकी दोनों किडनियां खराब हैं और उन्हें सप्ताह में पांच बार डायलिसिस करवानी पड़ रही है. उनकी खराब सेहत के चलते उन्होंने 2 अक्टूबर से अपनी रात्रि पदयात्रा भी स्थगित कर दी है.
महाराज की बिगड़ी सेहत की खबर के बाद देश-विदेश से उनके लाखों भक्त चिंतित हैं और लगातार मंदिरों व घरों में उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थनाएं कर रहे हैं. वहीं, मुस्लिम समाज की ओर से की गई यह पहल देश में धर्मों के बीच सौहार्द और एकता की भावना को और प्रबल करती है.