Milkipur By Election Result 2025: 'कमल खिलेगा या साइकिल चलेगी', मिल्कीपुर के शुरुआती रुझान जानिए

आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी आने बाकी हैं. दिल्ली चुनाव के साथ ही यूपी के चुनाव नतीजे भी घोषित होने हैं. अभी वोटों की गिनती जारी है. दिल्ली में बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है.

Date Updated
फॉलो करें:

Milkipur By Election Result 2025: आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भी आने बाकी हैं. दिल्ली चुनाव के साथ ही यूपी के चुनाव नतीजे भी घोषित होने हैं. अभी वोटों की गिनती जारी है. दिल्ली में बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है.

अगर यूपी की एक सीट मिल्कीपुर विधानसभा की बात करें तो यहां से बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं. अब तक की गिनती के मुताबिक चंद्रभानु पासवान को 10883 वोट मिले हैं. अब तक की गिनती के मुताबिक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को सिर्फ 4666 वोट मिले हैं.

मिल्कीपुर में प्रतिष्ठा की लड़ाई

वैसे तो  मिल्कीपुर सीट से 10 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, लेकिन वहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी अजीत प्रसाद में ही हैं. आपको बता दे, समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी अजीत प्रसाद मौजूदा अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. इससे पहले इस सीट पर अवधेश प्रसाद ने चुनाव जीता था, लेकिन लोकसभा में उनको टिकट मिल गया और वो जीत गए. जिसके बाद से ये सीट खाली हो गई. 

यही वजह है कि मिल्कीपुर सुरक्षित विधानसभा सीट भाजपा और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है. इस सीट के लिए सीएम योगी और केजरीवाल ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ने सिर्फ एक सीट के लिए इतना जोरदार प्रचार किया कि दिल्ली से प्रकाशित तथाकथित राष्ट्रीय अखबारों में भी इसकी सुर्खियां बनने लगीं. अब यह तो वक्त ही बताएगा कि मिल्कीपुर में कमल खिलेगा या साइकिल चलेगी.