'कुछ ना कहा जाये तो यही बेहतर होगा...' लखनऊ की महारैली के बाद मायावती का विरोधियों को करारा जवाब

Lucknow BSP Rally News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लखनऊ में आयोजित विशाल महारैली के बाद विरोधियों को स्पष्ट और सधा हुआ संदेश दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

Lucknow BSP Rally News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लखनऊ में आयोजित विशाल महारैली के बाद विरोधियों को स्पष्ट और सधा हुआ संदेश दिया है. 9 अक्तूबर को बसपा संस्थापक कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी लखनऊ के वीआईपी रोड स्थित ‘कांशीराम स्मारक स्थल’ पर आयोजित इस रैली ने राजनीतिक हलचल मचा दी. लाखों की भीड़ और गगनभेदी नारों के बीच मायावती ने एक बार फिर बसपा के मिशन 2027 की दिशा स्पष्ट कर दी.

मायावती का विरोधियों पर प्रहार

मायावती ने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां बहुजन समाज के वोट बैंक को भ्रमित करने की कोशिश करती हैं. वहीं, उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार के एक काम की सराहना भी की, जिसे राजनीतिक हलकों में संतुलित बयान के रूप में देखा जा रहा है. रैली के बाद मायावती का बयान और भी चर्चा में आ गया जब उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए अपने विरोधियों को साफ संदेश दिया.

उन्होंने लिखा, “कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर बीएसपी की सरकार द्वारा निर्मित कांशीराम स्मारक स्थल में हुए महा आयोजन में युवाओं और महिलाओं की रिकार्ड तोड़ भीड़ देखकर विरोधी पार्टियों के नेताओं के होश उड़ जाना स्वाभाविक है. उनकी बेतुकी बयानबाजी को महत्व देना उचित नहीं, इसलिए इनके बारे में कुछ ना कहा जाये तो यही बेहतर होगा.”

मिशन 2027 का संकल्प

मायावती ने अपने पोस्ट में बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज के लोग अब अपने वोटों की ताकत से “शोषित से शासक वर्ग” बनने के लिए तैयार हैं. उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार करने का आह्वान करते हुए कहा कि अब सभी कार्यकर्ताओं को मिशन 2027 के लिए तन, मन और धन से जुट जाना चाहिए.

मायावती ने जताया आभार

लखनऊ में हुई इस महारैली में प्रदेश के सभी 75 जिलों से लाखों लोग पहुंचे. मायावती ने अपने पोस्ट में इस ऐतिहासिक भीड़ और अनुशासन के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, अनुयायियों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि रैली को सफल बनाने में प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपनी अहम भूमिका निभाई है, और बसपा नेतृत्व उनके योगदान का दिल से सम्मान करता है.

कांशीराम को श्रद्धांजलि और राष्ट्रीय संदेश

मायावती ने देशभर से उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने अपने-अपने राज्यों और जिलों में कांशीराम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं बल्कि बसपा के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प भी है.

मायावती की यह महारैली और उसके बाद दिया गया बयान यह स्पष्ट करता है कि बसपा आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और पार्टी अब अपने “मूल वोट बैंक” को पुनः संगठित करने की रणनीति पर काम कर रही है. विरोधियों की बयानबाजी के बीच मायावती का यह संदेश सियासी परिपक्वता और आत्मविश्वास दोनों को दर्शाता है—“कुछ ना कहा जाये तो यही बेहतर होगा.”