Mayawati: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश में बढ़ती राजनीतिक अभद्रता और अमर्यादित टिप्पणियों पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए विपक्षी नेताओं, विशेष रूप से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि स्वार्थी राजनीति के कारण देश का माहौल खराब हो रहा है, जो न केवल दुखद है, बल्कि राष्ट्रीय हितों के लिए भी हानिकारक है.
सर्वजन हिताय की नीति पर जोर
मायावती ने कहा कि BSP शुरू से ही 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' के अम्बेडकरवादी सिद्धांतों पर चलती रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि राजनीति को देश और जनता के हित में होना चाहिए, न कि व्यक्तिगत स्वार्थ और नीचा दिखाने की सस्ती रणनीतियों पर आधारित. उन्होंने सभी दलों से आह्वान किया कि वे संविधान के मूल्यों का सम्मान करें और विषैली राजनीति से बचें.
संवैधानिक मर्यादाओं का पालन जरूरी
मायावती ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के संविधान का हवाला देते हुए कहा कि यह हर संस्था को अपनी सीमाओं में रहकर कार्य करने की गारंटी देता है. उन्होंने चेतावनी दी कि संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन देश की छवि को धूमिल करता है. विशेष रूप से चुनावी मौसम में अभद्र टिप्पणियों और हिंसक बयानबाजी में वृद्धि चिंता का विषय है. हाल ही में बिहार में हुई कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे देश के लिए नुकसानदायक बताया.
जिम्मेदार राजनीति की अपील
मायावती ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे देश की आंतरिक और बाहरी चुनौतियों को देखते हुए जिम्मेदार व्यवहार करें. उन्होंने कहा कि बीएसपी हमेशा से दूषित और जहरीली राजनीति के खिलाफ रही है और अन्य दलों से भी ऐसी ही अपेक्षा रखती है.
मायावती ने जोर दिया कि देश का माहौल खराब करने वाली सस्ती बयानबाजी से बचा जाना चाहिए. अंत में मायावती ने कहा कि बाबासाहेब के संविधान में हर समस्या का समाधान निहित है. सभी संस्थाओं को संवैधानिक सीमाओं का पालन कर हालात को बेहतर बनाने में योगदान देना चाहिए.