Lucknow suicide: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. ओमेक्स वाटर एस्केप सोसाइटी के फ्लैट नंबर 1103 में रहने वाली नवविवाहिता मधु सिंह ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
मधु के पति अनुराग सिंह मर्चेंट नेवी में सेकंड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में पति के साथ विवाद और प्रताड़ना के आरोप उभरकर सामने आए हैं.
क्या है पूरा मामला?
रविवार को कथित घरेलू विवाद के बाद मधु ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पड़ोसियों और परिजनों के अनुसार, मधु और अनुराग के बीच अक्सर झगड़े होते थे, जिसके कारण मधु मानसिक तनाव में थी. परिजनों ने अनुराग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी प्रताड़ना ने मधु को यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर किया.
पति पर गंभीर आरोप
मधु के परिजनों ने अनुराग पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उनका दावा है कि अनुराग का व्यवहार मधु के तनाव का मुख्य कारण था. पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन विवाद की बात को प्रारंभिक तौर पर स्वीकार किया गया है.
पुलिस की तफ्तीश जारी
सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मधु के परिजनों के बयान दर्ज कर रही है और अनुराग से पूछताछ की तैयारी में है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे जांच और जटिल हो गई है.