SRMU बाराबंकी में छात्रों पर लाठीचार्ज, अखिलेश यादव और कांग्रेस ने किया समर्थन, सरकार को लिया आड़े हाथ

बाराबंकी के श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज ने उत्तर प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है. आरोप है कि पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं और एलएलबी के छात्रों पर लाठियां बरसाईं, जिससे कई छात्र घायल हो गए.

Date Updated Last Updated : 02 September 2025, 12:19 PM IST
फॉलो करें:

Akhilesh Yadav: बाराबंकी के श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज ने उत्तर प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है. आरोप है कि पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं और एलएलबी के छात्रों पर लाठियां बरसाईं, जिससे कई छात्र घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि छात्रों ने विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ की थी, जिसके चलते हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इस घटना ने न केवल छात्रों के बीच आक्रोश पैदा किया है, बल्कि विपक्षी दलों को भी सरकार के खिलाफ हथियार थमा दिया है.

अखिलेश यादव का तीखा हमला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना पर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "बाराबंकी में छात्रों पर लाठीचार्ज सरकार की नाकामी और हताशा का प्रतीक है." कन्नौज सांसद ने छात्रों के प्रति समर्थन जताते हुए सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए.

कांग्रेस ने भी की कड़ी निंदा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने भी इस मामले में सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, "छात्रों का अपनी आवाज उठाना उनका अधिकार है. उन पर बल प्रयोग करना लोकतंत्र का अपमान है." कांग्रेस ने इस मामले में छात्रों के साथ खड़े होने का ऐलान किया और योगी सरकार से जवाब मांगा.

यह घटना न केवल विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए सिरदर्द बनी है, बल्कि योगी सरकार की छवि पर भी सवाल उठा रही है. छात्रों और विपक्ष के बढ़ते दबाव के बीच इस मामले का सियासी असर कितना गहरा होगा, यह आने वाले दिनों में साफ होगा.

सम्बंधित खबर

Recent News