Ketaki Singh: बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) और इसके मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है. यह विवाद तब शुरू हुआ जब सपा कार्यकर्ताओं ने केतकी सिंह की बेटी के घर के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी की.
यह घटना केतकी सिंह के उस बयान के बाद हुई, जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव पर 'टोंटी लौटा दो' वाला तंज कसा था. इस घटना ने बलिया की सियासत को गरमा दिया है. केतकी सिंह ने सपा पर महिलाओं और बच्चियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए इसे उनकी कार्यशैली का हिस्सा बताया.
सपा पर केतकी सिंह का तीखा हमला
मंगलवार को बलिया में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने सपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "सपा का डीएनए ही महिलाओं और बच्चियों को प्रताड़ित करने, उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने और उन्हें डराने का है. इस घटना ने सपा की कायरता और डरपोक स्वभाव को उजरागर कर दिया."
केतकी सिंह ने सपा कार्यकर्ताओं के व्यवहार को शर्मनाक करार देते हुए सवाल उठाया कि आखिर उनकी 15-16 साल की बेटी का क्या कसूर था, जो सपा कार्यकर्ता उनके घर पहुंच गए. उन्होंने कहा, "मैं बलिया में मौजूद थी, मेरे साथ सियासी लड़ाई लड़ते. मेरी बेटी ने क्या बिगाड़ा था? सपा ने मेरी बेटी की सादगी छीन ली और उसे मानसिक आघात पहुंचाया."
'मेरी बेटी स्कूल नहीं गई'
केतकी सिंह ने भावुक होते हुए बताया कि इस घटना के बाद उनकी बेटी डर के मारे स्कूल नहीं गई. उन्होंने कहा, "मेरी बेटी ने कहा कि वह स्कूल नहीं जाएगी क्योंकि उसे डर है कि कोई अनहोनी हो सकती है. सपा ने उसकी पढ़ाई और मासूमियत पर हमला किया."
विधायक ने सवाल किया कि क्या सपा का यही चरित्र है कि वह मासूम बच्चियों को निशाना बनाएगी? उन्होंने चेतावनी दी कि वह पूरे प्रदेश में सपा के इस चरित्र को उजागर करेंगी और जनता को बताएंगी कि सपा का असली चेहरा क्या है.
अपने बयान पर दी सफाई
केतकी सिंह ने अपने 'टोंटी लौटा दो' वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा, "मैंने किसे चोर कहा? मैंने सिर्फ तंज कसा था, लेकिन सपा ने इसे मुद्दा बनाकर मेरी बेटी को निशाना बनाया."
उन्होंने सपा को चेतावनी दी, "जितना दबाओगे, मैं उतना ही उभरकर सामने आऊंगी. मैं ना पहले डरी, ना अब डरूंगी. मैं बलिया की बेटी और बहू हूं, जहां आजादी से पहले आजादी की मशाल जली थी. सपा को मुझसे और बलिया से डरकर रहना होगा."
सपा पर गंभीर सवाल
केतकी सिंह ने सपा से सवाल किया कि क्या यही उनका भविष्य का रवैया होगा? "क्या जो सपा के खिलाफ बोलेगा, उसकी बेटियों को घर से निकाला जाएगा? जो उन्हें वोट न दे, उनकी बच्चियों को प्रताड़ित किया जाएगा?" उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगी और पूछेंगी कि ऐसे लोगों के साथ क्या सजा होनी चाहिए.
उन्होंने सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी निशाना साधा, जहां इस घटना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं. केतकी ने कहा, "सपा ने मेरे खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कीं. क्या मैं किसी की बेटी-बहू नहीं हूं? सपा को एक ट्वीट कर यह कहना चाहिए था कि हमारी लड़ाई मां से थी, बेटी से नहीं."
बलिया की सियासत में हलचल
केतकी सिंह ने सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह न केवल बलिया की बेटी और बहू हैं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत हैं जो डटकर मुकाबला करती हैं. उन्होंने सपा को चेतावनी दी कि वह इस घटना को भूलेंगी नहीं और जनता के बीच सपा के चरित्र को बेनकाब करेंगी. इस घटना ने बलिया की सियासत में नया मोड़ ला दिया है, और यह विवाद आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है.