Hanumangarhi Mahant Raju Das: अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने बरेली हिंसा को लेकर सख्त नाराजगी जताई है. हरदोई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मौलाना तौकीर रजा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने मुस्लिम युवकों को हिंसा के लिए उकसाया, उस पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है. महंत ने यहां तक कह दिया कि अगर दंगा भड़काने की कोशिश की गई तो उसका अंजाम एनकाउंटर तक हो सकता है.
तौकीर रजा पर हिंसा भड़काने का आरोप
महंत राजू दास ने दावा किया कि तौकीर रजा खुद एसी कमरे में बैठे रहे और मुस्लिम युवाओं को आगे कर हिंसा फैलाने के लिए उकसाते रहे. उनकी वजह से निर्दोष युवक जेलों में बंद हो गए और पिटाई भी सहनी पड़ी. उन्होंने कहा कि यह तरीका पूरी तरह गलत है और ऐसे लोगों पर बुलडोज़र और एनकाउंटर जैसी कार्रवाई ही सही रास्ता है.
युवाओं को गुमराह करने का आरोप
राजू दास ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत सनातन धर्म की धरती है. यहां शांति और भाईचारे को मानने वाला समाज है, लेकिन अगर कोई दंगा फैलाने की कोशिश करेगा तो उसे कड़े परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब योगी आदित्यनाथ की सरकार में है, यहां दंगाइयों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
महंत ने तौकीर रजा पर आरोप लगाया कि वह मुस्लिम युवाओं को गलत राह पर ले जा रहे हैं. रोजगार और शिक्षा देने के बजाय उन्हें हथियार थमाकर आतंकवादी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि “आस्था” का सम्मान है, लेकिन आस्था के नाम पर अगर सड़क पर उतरकर बवाल किया जाएगा, दुकानों को लूटा जाएगा और पुलिस पर हमला होगा, तो उसका जवाब सख्ती से दिया जाएगा.
बुलडोज़र और एनकाउंटर की चेतावनी
राजू दास ने कहा कि योगी सरकार पहले ही बुलडोज़र और कड़ी कार्रवाई का ऐलान कर चुकी है, लेकिन अब इसे और तेज करने की आवश्यकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि देश को जलाने की कोशिश करने वालों का हश्र बुलडोज़र और एनकाउंटर ही होगा. महंत राजू दास का बयान साफ है कि दंगा और हिंसा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने मुस्लिम युवाओं से भी अपील की कि देश उनका भी है, इसलिए इसे बचाने और प्रेम से जीने की जिम्मेदारी सबकी है.