Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जेवर टोल प्लाजा पर 12 सितंबर 2025 की देर रात खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और जेवर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. सहायक खाद्य आयुक्त सर्वेश कुमार मिश्रा को सूचना मिली थी कि बुलंदशहर से दिल्ली की ओर मिलावटी पनीर की खेप ले जाई जा रही है.
इसके आधार पर खाद्य विभाग के अधिकारी रविंद्र नाथ वर्मा और पुलिस ने टोल पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक वाहन से 1150 किलोग्राम पनीर बरामद हुआ, जो अस्वच्छ हालत में था और दुर्गंधयुक्त था. स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के कारण इसे मौके पर नष्ट कर दिया गया, और जांच के लिए सैंपल लिया गया.
अभद्रता का आरोप
कार्रवाई के दौरान वाहन में सवार कुछ लोगों ने खाद्य विभाग और पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया. पुलिस का दावा है कि इस कारण दो व्यक्तियों, जिनमें एक स्थानीय नेता बताया जा रहा है, के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके विरोध में शनिवार को कोतवाली पर लोगों ने हंगामा किया और पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया.
पुलिस ने दी सफाई
इस घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया जब पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान कोतवाली पहुंचे. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की. बालियान ने अधिकारियों से बातचीत की और विरोध दर्ज कराया. एडीसीपी सुधीर कुमार ने कहा कि खाद्य विभाग की कार्रवाई नियमानुसार थी. पुलिस पर लगे आरोपों की जांच होगी, और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.