गोरखपुर में 3 दिन का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन सख्त

Gorakhpur Traffic Diversion: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए 2 से 4 अक्टूबर तक विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. यह व्यवस्था प्रतिदिन शाम 4 बजे से विसर्जन की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी.

Date Updated
फॉलो करें:

Gorakhpur Traffic Diversion: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए 2 से 4 अक्टूबर तक विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. यह व्यवस्था प्रतिदिन शाम 4 बजे से विसर्जन की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस अवधि में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक होगी और कई मुख्य मार्गों को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा.

लखनऊ मार्ग से आने वाले वाहन

लखनऊ की ओर से गोरखपुर की तरफ आने वाले सभी भारी वाहनों को सहजनवा बाईपास जीरो प्वाइंट से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा. ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर, करजहां और जंगल कौड़िया फोरलेन होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे.

वाराणसी, आजमगढ़ और मऊ से आने वाले वाहन

वाराणसी, आजमगढ़, मऊ और बड़हलगंज की दिशा से आने वाले भारी वाहनों को बेलीपार थाना क्षेत्र स्थित बाघागाड़ा फोरलेन से डायवर्ट किया जाएगा. इसके बाद ये वाहन रामनगर, करजहां और कालेसर होते हुए आगे बढ़ेंगे.

कुशीनगर और देवरिया मार्ग

कुशीनगर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को कोनी फोरलेन से ही शहर के बाहर डायवर्ट किया जाएगा. इसी तरह, देवरिया से आने वाले वाहन रामनगर करजहां फोरलेन व बाघागाड़ा मार्ग से अपने गंतव्य तक जाएंगे. दोनों ही दिशाओं से शहर की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा.

रोडवेज बसों की रूट बदली

गोरखपुर बस अड्डे से लखनऊ और वाराणसी की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को पैडलेगंज व मोहद्दीपुर चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा. ये बसें देवरिया बाईपास होकर रामनगर करजहां से आगे जाएंगी. आवश्यकता पड़ने पर छोटे चार पहिया वाहनों को भी इसी मार्ग से डायवर्ट किया जा सकता है.

नौसड़ चौराहे से टीपी नगर की ओर आने वाली बसों को भी बाघागाड़ा, रामनगर करजहां और कालेसर मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा. ऑयल टैंकर, गैस टैंकर, दुग्ध वाहन और अन्य राजकीय वाहनों को भी डायवर्जन प्लान का पालन करना होगा. इन्हें विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर, चार फाटक ओवरब्रिज, कौवाबाग बाईपास मार्ग, असुरन और स्पोर्ट्स कॉलेज होते हुए आगे भेजा जाएगा.

गोरखनाथ मंदिर क्षेत्र और अन्य मार्ग

फरेन्दा व पीपीगंज से गोरखनाथ मंदिर की ओर आने वाले भारी वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है. इन्हें बरगदवा चौराहा से इंडस्ट्रियल एरिया मोड़, रामनगर और स्पोर्ट्स कॉलेज होते हुए देवरिया या कुशीनगर की दिशा में भेजा जाएगा.
साथ ही, नौसड़ तिराहे से तीन व चार पहिया वाहन भी प्रतिमा विसर्जन तक डायवर्ट रहेंगे.

रात्रिकालीन पाबंदी

2 से 4 अक्टूबर तक रात के समय भारी वाहनों का प्रवेश शहर में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि, एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं को इस डायवर्जन से मुक्त रखा गया है. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोरखपुर प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे घर से निकलते समय डायवर्जन प्लान को ध्यान में रखें. निर्धारित मार्गों का पालन करने से न केवल यातायात में सुगमता रहेगी, बल्कि सुरक्षा और व्यवस्था भी बनाए रखी जा सकेगी.