प्रतापगढ़ में सपा विधायक की 'PDA पाठशाला' पर FIR, हेडमास्टर निलंबित

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज विधानसभा के सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा द्वारा बंद सरकारी स्कूल में 'PDA पाठशाला' शुरू करने का मामला तूल पकड़ गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

PDA School Pratapgarh then Government School: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज विधानसभा के सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा द्वारा बंद सरकारी स्कूल में 'PDA पाठशाला' शुरू करने का मामला तूल पकड़ गया है. गौरा ब्लॉक के नारायणपुर कला प्राथमिक विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के बाद विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित कर दो शिक्षा मित्रों को नोटिस जारी किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

रानीगंज विधानसभा के गौरा ब्लॉक में स्थित नारायणपुर कला प्राथमिक विद्यालय को स्कूल मर्जर नीति के तहत बंद किया गया था. सपा विधायक आरके वर्मा ने बुधवार को इस स्कूल में 'PDA पाठशाला' का आयोजन किया.

आरोप है कि विधायक ने समर्थकों के साथ स्कूल के ताले तोड़े, आसपास के बच्चों को एकत्र किया और सपा व PDA के पोस्टर लगाकर कक्षाएं शुरू कीं. इस दौरान बच्चों को किताबें, कॉपियां और पेंसिलें वितरित की गईं. आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू की.

पुलिस ने दर्ज की FIR

पुलिस का आरोप है कि विधायक ने अवैध रूप से स्कूल में प्रवेश कर सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग किया और स्कूल मर्जर नीति के खिलाफ अफवाहें फैलाईं. ASP शैलेंद्र लाल ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई जारी है.

हेडमास्टर पर गिरी गाज

जांच में स्कूल के हेडमास्टर बृजेश सिंह को लापरवाही का दोषी पाया गया. डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की. साथ ही, दो शिक्षा मित्रों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.