सपा सांसद डिंपल यादव पर मस्जिद में पहनावे को लेकर विवाद, मौलाना शहाबुद्दीन ने लगाए गंभीर आरोप

मौलाना शहाबुद्दीन ने मस्जिद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके सांसदों की बैठक को शरीयत के खिलाफ बताया. उन्होंने रामपुर सांसद और मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी पर भी निशाना साधा, जिन्होंने इस बैठक का आयोजन किया.

Date Updated
फॉलो करें:

Maulana Shahabuddin Rizvi: नई दिल्ली के संसद मार्ग पर स्थित मस्जिद में समाजवादी पार्टी (सपा) की बैठक को लेकर सियासी और धार्मिक हलकों में हंगामा मच गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने सपा सांसद डिंपल यादव के पहनावे और मस्जिद में उनकी उपस्थिति पर सवाल उठाते हुए इसे इस्लाम की पवित्रता का अपमान बताया. उन्होंने डिंपल को 'राजनीतिक हिंदू महिला' करार देते हुए कहा कि उनके तौर-तरीकों ने मस्जिद की मर्यादा को ठेस पहुंचाई.

सपा सांसदों की बैठक पर मौलाना का ऐतराज

मौलाना शहाबुद्दीन ने मस्जिद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके सांसदों की बैठक को शरीयत के खिलाफ बताया. उन्होंने रामपुर सांसद और मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी पर भी निशाना साधा, जिन्होंने इस बैठक का आयोजन किया.

मौलाना ने कहा कि मस्जिद अल्लाह का घर है, जहां सियासी गतिविधियां अस्वीकार्य हैं. इस बैठक में अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव, जिया उर रहमान बर्क और दो महिलाओं समेत कई गैर-मुस्लिम नेताओं की मौजूदगी को उन्होंने मस्जिद की पवित्रता का उल्लंघन करार दिया.

मोहिबुल्लाह नदवी से माफी की मांग

मौलाना शहाबुद्दीन ने सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी से इस 'गुनाह' के लिए तौबा करने और मुस्लिम समुदाय से माफी मांगने की मांग की. मौलाना ने कहा कि मस्जिद को सियासत का अड्डा बनाना इस्लाम की शिक्षाओं के खिलाफ है.

सोशल मीडिया पर बहस

यह विवाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जहां मुस्लिम समुदाय ने मस्जिद की पवित्रता बनाए रखने की मांग की है. सपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया है.