1 अक्टूबर से पहले निपटा लें आधार कार्ड अपडेट का काम, वरना देना होगा ज्यादा शुल्क

Aadhaar card update: आधार कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट कराने की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. यह नए नियम 1 अक्टूबर 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएंगे. ऐसे में यदि आप आधार कार्ड में बदलाव कराने की सोच रहे हैं, तो जल्दी कर लें, वरना जेब पर अधिक बोझ पड़ेगा.

Date Updated
फॉलो करें:

Aadhaar card update: आधार कार्ड से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट कराने की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. यह नए नियम 1 अक्टूबर 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएंगे. ऐसे में यदि आप आधार कार्ड में बदलाव कराने की सोच रहे हैं, तो जल्दी कर लें, वरना जेब पर अधिक बोझ पड़ेगा.

अब आधार अपडेट होगा महंगा

अब तक आधार कार्ड में नाम, पता, उम्र, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसे डेमोग्राफिक सुधार कराने के लिए केवल 50 रुपये शुल्क लगता था. लेकिन 1 अक्टूबर से इसके लिए 75 रुपये चुकाने होंगे. यानी सामान्य अपडेट की लागत 25 रुपये बढ़ा दी गई है.

बॉयोमेट्रिक अपडेट के नए नियम

फोटो, फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन जैसे बॉयोमेट्रिक अपडेट कराने पर अब 100 रुपये की जगह 125 रुपये शुल्क देना होगा. हालांकि बच्चों के लिए इसमें बड़ी राहत दी गई है.

बच्चों के लिए राहत: अब निशुल्क अपडेट

  • पहले सिर्फ 5 से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष के बच्चों का ही अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अपडेट निशुल्क था. लेकिन अब नियम बदल दिए गए हैं.
  • 5 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अपडेट अब पूरी तरह से निःशुल्क होगा.
  • UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय के उप महानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि यह बदलाव बच्चों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आएगा.

कैसे कराएं आधार कार्ड अपडेट

  • यदि आपके आधार कार्ड पर दर्ज नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस में कोई गलती है, तो चिंता की बात नहीं है.
  • अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाएं.
  • वहां आवेदन करने के बाद कुछ ही दिनों में आपका अपडेटेड आधार कार्ड तैयार हो जाएगा.
  • नया आधार आपके घर पर डाक से पहुंच जाएगा या फिर आप इसे सीधे UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं.

UIDAI के नए नियम के बाद अब आधार कार्ड अपडेट कराना महंगा हो जाएगा. इसलिए सलाह दी जाती है कि 1 अक्टूबर से पहले ही अपने आधार कार्ड में जरूरी बदलाव करा लें. बच्चों के लिए यह राहत की बात है कि अब 5 से 14 साल तक की उम्र में बॉयोमेट्रिक अपडेट पूरी तरह से फ्री होगा.