बलरामपुर में CM योगी का कड़ा संदेश! गजवा-ए-हिंद की सोच वालों को नर्क का रास्ता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गजवा-ए-हिंद और छांगुर जैसे राष्ट्रविरोधी तत्वों पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत की पवित्र धरती पर गजवा-ए-हिंद का सपना देखने वालों का रास्ता सीधे नर्क की ओर जाता है. 

Date Updated
फॉलो करें:

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गजवा-ए-हिंद और छांगुर जैसे राष्ट्रविरोधी तत्वों पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत की पवित्र धरती पर गजवा-ए-हिंद का सपना देखने वालों का रास्ता सीधे नर्क की ओर जाता है. 

राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर सख्त चेतावनी

सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग भारत में रहकर गजवा-ए-हिंद का नारा लगाते हैं और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि बेटियों की सुरक्षा पर हाथ डालने, व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने या उत्सवों में अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों को कठोर दंड भुगतना होगा. योगी ने कहा, "ऐसे लोग जो छद्म रूप में समाज को भ्रमित करते हैं, वे देर-सबेर छांगुर जैसे हालात का सामना करेंगे."

भारत की धरती पर नहीं चलेगा गजवा-ए-हिंद

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत की धरती महान संतों, अवतारी पुरुषों और बलिदानियों के आदर्शों से संचालित होती है. गजवा-ए-हिंद जैसी कल्पनाएं यहां कभी साकार नहीं होंगी. उन्होंने कहा, "जो लोग इस तरह की अराजकता फैलाने की कोशिश करेंगे, वे नर्क के रास्ते पर ही जाएंगे."

छांगुर जैसे तत्वों से सतर्क रहने की अपील

सीएम ने छांगुर बाबा का उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ लोग हिंदुओं को भ्रमित करने के लिए छद्म पहचान बनाते हैं. उन्होंने कहा, "पाप का घड़ा भरने पर धरती माता ऐसे दुष्कर्मियों को कभी बर्दाश्त नहीं करती." योगी ने समाज से अपील की कि राष्ट्रविरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों से सतर्क रहें और उन्हें कड़ा जवाब दें.