Sambhal bulldozer action: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी ज़मीन पर बनी अवैध मस्जिद को ध्वस्त कर दिया. असमोली थाना क्षेत्र के गांव राया बुजुर्ग में तालाब किनारे बनी इस मस्जिद को बुलडोज़र से गिराया गया. कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल और पीएसी जवान मौके पर तैनात रहे. पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो.
पहले दिया गया था नोटिस
जिला प्रशासन के मुताबिक यह मस्जिद करीब 10 साल पहले ग्राम सभा की भूमि पर बिना अनुमति के बनाई गई थी. भूमि सर्वेक्षण के दौरान स्पष्ट हुआ कि यह जगह सरकारी तालाब से जुड़ी हुई है, जहां किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रतिबंधित है. प्रशासन ने 30 दिन पहले ही मस्जिद कमेटी को नोटिस जारी कर दिया था और खुद से निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया था. तय समय सीमा पूरी होने के बावजूद कार्रवाई न होने पर आज बुलडोज़र चलाया गया.
डीएम और एसपी मौके पर, ड्रोन से निगरानी
कार्रवाई के दौरान डीएम राजेन्द्र पेंसिया और एसपी केके बिश्नोई खुद मौके पर मौजूद रहे. अधिकारियों ने बताया कि यह अवैध निर्माण न केवल तालाब की ज़मीन पर था बल्कि इसकी वजह से इलाके में जलभराव जैसी समस्याएं भी बढ़ रही थीं. एसपी ने कहा, “मस्जिद कमेटी को पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन उन्होंने खुद से ढांचा नहीं हटाया. अब प्रशासन ने इसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया. पूरे गाँव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है.”
अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई
सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने गांव के निवासियों को अपने घरों में रहने की सख्त हिदायत दी. कार्रवाई से पहले पुलिस ने गांव में फ़्लैग मार्च भी किया था ताकि किसी भी प्रकार का तनाव न हो. इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी जवान और वरिष्ठ अधिकारी पूरी मुस्तैदी से मौजूद रहे.
संभल के डीएम ने स्पष्ट किया कि जिलेभर में अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. तालाब या सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर बनाए गए ढाँचों को चिन्हित कर तोड़ा जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.