Jaymala के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को मारे थप्पड़, मिठाई की जगह बारात की हुई पिटाई

यूपी के मेरठ से एक अलग तरह की खबर सामने आई है. यहां शादी के दौरान जब लड़की और लड़का एक-दूसरे को वरमाला डालने लगे तो उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, लेकिन तभी दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को थप्पड़ मार दिया. विवाह समारोहों में देरी के कारण, दूल्हा दुल्हन के परिवार में बहस करने वाला व्यक्ति बन गया। बहस इतनी बढ़ गई कि नौबत थप्पड़ मारने तक आ गई.

Date Updated Last Updated : 05 March 2024, 05:29 PM IST
फॉलो करें:

मेरठ। यूपी के मेरठ से एक विवाह समागम दौरान हंगामा होने की खबर सामने आई है। दरअसल हुआ यह कि विवाह की रीति रिवाजों में कुछ देरी हो गई तो लाड़ा और लाड़ी के परिवार में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जयमाला दौरान दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर एक दूसरे को थप्पड़ मार दिए. मेरठ के सरसवा में हुई ये घटना सबको इसलिए भी हैरान कर रही है क्योंकि दूल्हा दुल्हन एक दूसरे से पहले से ही परिचित थे. कहा जा रहे है कि स्टेज पर दोनों ही तरफ से दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को काफी थप्पड़ मारे.  

जानकारी के अनुसार दोनों ही दिल्ली में जॉब करते हैं. उसी दौरान ही दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया. इसी प्रेम को जीवन भर तक निभाने के लिए दोनों ने शादी करने के लिए विचार किया. अपने परिवारों को राजी कर लिया. इसके बाद विधि विधान के साथ दोनों की शादी करने के लिए 4 मार्च यानी सोमवार का दिन निर्धारित किया गया. कहीं ना कहीं रस्मों की देरी ने इन दोनों को ही एक दूसरे से अलग कर दिया. 

पुलिस ने मामला करवाया शांत

बताते चलें की रस्मों में हुई देरी को लेकर दूल्हे का गुस्सा सातवें आसमान पर था. जिसको लेकर सबसे पहले दुल्हे ने दुल्हन को थप्पड़ मारा. इसी बात से गुसाई दुल्हन ने भी मंच पर ही दूल्हे को सबक सिखाने के लिए जमकर थप्पड़ बरसाए. बारात के दौरान दोनों ही पक्षों से आए मेहमानों को भी इस बवाल का हिस्सा बनना पड़ गया. दोनों ही तरफ से एक दूसरे की खूब पिटाई की गई. अब यह वैवाहिक कार्यक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके बाद बारात वापस लौट गई. लेकिन जिस तरीके से दूल्हा दुल्हन में आपस में थप्पड़ चले हैं उसको लेकर क्षेत्र में चर्चा का दौर है.

सम्बंधित खबर

Recent News