Bihar Assembly Election 2025: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रणनीति को स्पष्ट करते हुए एक जोरदार नारा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा."
यह नारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बिहार में जीत की मजबूत उम्मीद को दर्शाता है. मौर्य ने हाल के उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की जीत का उल्लेख करते हुए इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा और नक्सलवाद को बढ़ावा देने का अप्रत्यक्ष आरोप लगाया.
उपराष्ट्रपति चुनाव और एनडीए की जीत
केशव मौर्य ने उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन की 60% से अधिक मतों के साथ जीत को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि इस जीत ने इंडिया गठबंधन को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और देशभर में नया उत्साह पैदा किया. मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी डबल इंजन सरकार जनता के जीवन में रोशनी लाती है, जिसे बिहार की जनता भी पसंद करती है.
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां
बिहार में अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन पूरी तरह तैयार है. हालांकि, अभी तक सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति नहीं बनी है. बीजेपी अपनी रणनीति को और मजबूत करने में जुटी है ताकि सत्ता में वापसी सुनिश्चित हो सके.
मौर्य ने भरोसा जताया कि बिहार के बाद 2027 में उत्तर प्रदेश में भी एनडीए की जीत होगी. मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों और विकास कार्यों ने जनता का विश्वास जीता है. बिहार में एनडीए की जीत के साथ ही विकास और सुशासन का नया अध्याय शुरू होगा.