SP Suraj Kumar Rai: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रविवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला. त्योहारों के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले एसपी सूरज कुमार राय ने इस बार कुछ अलग अंदाज अपनाया. उन्होंने वर्दी और सरकारी गाड़ी छोड़कर आम नागरिक की तरह हेलमेट पहनकर अपाचे बाइक से शहर का भ्रमण किया. किसी को भनक तक नहीं लगी कि शहर में घूमने वाला यह युवक दरअसल जिले का पुलिस कप्तान है.
ई-रिक्शा दौड़ते देख वे रह गए दंग
एसपी सूरज कुमार राय ने जब बागपत शहर की सड़कों पर निगरानी शुरू की, तो सबसे पहले नगर पालिका के सामने पहुंचे. यहां बैरियर तो लगे थे, लेकिन एक भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिला. इसके बाद वे शौकत मार्केट पहुंचे, जहां नो-एंट्री जोन में कारें और ई-रिक्शा दौड़ते देख वे दंग रह गए. यातायात व्यवस्था की इस लापरवाही को देखकर उन्होंने वहीं से सुधार के निर्देश देने का मन बनाया.
आम नागरिक बनकर किया नया प्रयोग
इसके बाद एसपी ने यातायात प्रभारी सतेंद्र सिंह को अपनी बाइक पर पीछे बैठाया और उन्हें शहर में घूमाकर खुद दिखाया कि किन-किन जगहों पर अव्यवस्था फैली है. इस दौरान प्रभारी बस बगले झांकते नजर आए. कुछ ही दूरी पर स्थित कोतवाली पहुंचने पर एसपी ने आम नागरिक बनकर एक नया प्रयोग किया. उन्होंने खुद को एक शिकायतकर्ता की भूमिका में पेश किया और होमगार्ड से कहा कि उनकी घड़ी गायब हो गई है.
होमगार्ड ने बिना पहचाने जवाब दिया, “ऐसे कैसे घड़ी गायब हो सकती है, तहरीर लिखवाकर लाओ.” इसी बीच एसपी ने मुस्कुराते हुए अपना हेलमेट उतार दिया. जैसे ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें पहचाना, सबके चेहरे का रंग उड़ गया. सभी ने तुरंत कहा, “जयहिंद सर… आदेश करें.” उस पल वहां मौजूद हर पुलिसकर्मी के चेहरे पर हैरानी और झिझक साफ झलक रही थी.
पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश
इस अप्रत्याशित निरीक्षण के बाद पूरे थाने और शहर की पुलिस हरकत में आ गई. सोशल मीडिया पर कोतवाली में हुई यह घटना और उसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया. लोग एसपी के इस कदम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि अगर अधिकारी इसी तरह आम जनता की नजर से व्यवस्था को परखें, तो खामियां आसानी से सामने आ सकती हैं.
एसपी सूरज कुमार राय ने बाद में सभी पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस को जनता के भरोसे पर खरा उतरना होगा और हर स्तर पर जिम्मेदारी दिखानी होगी.