UP Politics:  'दलित बेटी की हत्या पर मौन और आंबेडकर जी...', केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर साधा निशाना 

इस समय संसद में बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर हंगामा मचा हुआ है. सभी पार्टियां उन्हें महान बता रही हैं, ऐसे में समझ नहीं आ रहा है कि हंगामा किस बात पर हो रहा है. अमित शाह ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया, जिसे विपक्ष ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया और अब उन्होंने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Keshav Prasad Maurya: इस समय संसद में बाबा भीमराव आंबेडकर को लेकर बवाल छिड़ा है. सभी पार्टियां उनको महान बता रही है, ऐसे में यह नहीं समझ आ रहा है कि आखिर बवाल किस बात की है. बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर अमित शाह ने बयान दिया, जिसको विपक्ष तोड़- मोड़ कर विपक्ष ने गलत एंगल दिया और अब इसको लेकर आंदोलन-प्रदर्शन की घोषणा कर दी है.

इसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस का यह ढोंग जनता को पता है. इन लोगों ने बाबा साहब के साथ क्या किया और अब की सरकार क्या कर रही है. ये किसी से छिपा नहीं है. 

X पर डाला पोस्ट 

कांग्रेस और बसपा ने मंगलवार को टिप्पणी के विरोध में आंदोलन-प्रदर्शन की घोषणा की है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मौर्य ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट डाला. उन्होंने लिखा, ‘‘भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने अपना जीवन दलितों, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया, लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस ने उनके विचारों का इस्तेमाल केवल वोटबैंक की राजनीति के लिए किया.’’

मूर्ति तोड़ने पर सपा की चुप्पी

मौर्य ने आगे कहा, ‘‘करहल में दलित बेटी की हत्या और आंबेडकर जी की मूर्ति तोड़ने पर सपा की चुप्पी, बसपा का बार-बार रंग बदलना और कांग्रेस का घड़ियाली आंसू बहाना, इनके असली चरित्र को उजागर करता है. जो लोग गृहमंत्री अमित शाह जी के बयान को तोड़-मरोड़कर नौटंकी कर रहे हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.’’

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि ‘‘बाबा साहेब के आदर्शों का इन दलों ने बार-बार अपमान किया है.’’ उन्होने आगे लिखा, "पीएम मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के जरिए बाबा साहेब के सपनों को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए हैं. अब सपा, बसपा और कांग्रेस का यह ढोंग नहीं चलेगा. जनता इनकी सच्चाई समझ चुकी है.’’