Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला है.28 जुलाई 2025 को संसद के मानसून सत्र के दौरान पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने योगी सरकार पर काम न करने का गंभीर आरोप लगाया.उनके इस बयान ने पूरे उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल मचा दी है.
काम न करने का रिकॉर्ड
अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने रहने के रिकॉर्ड पर सवाल उठाया. एक पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि काम न करने का अगर कोई रिकॉर्ड होता है, तो उसमें यूपी के मुख्यमंत्री सबसे आगे होंगे.
उन्होंने आगे कहा कि दूसरों का काम अपना बताने में माहिर हैं, लेकिन असल में लखनऊ से अंदर-अंदर सुरंग खोदी जा रही है.यह बयान योगी सरकार की कार्यशैली पर गहरी चोट करता है और प्रदेश की सियासत में नई बहस छेड़ सकता है.
ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी
अखिलेश ने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में भी अपनी राय रखी.उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि सेना को उनके साहस के लिए बधाई, लेकिन सवाल यह है कि बीजेपी शासन में आतंकी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं? उन्होंने केंद्र की विदेश नीति को भी असफल करार दिया और सुझाव दिया कि अगले 10 साल तक चीन से कोई सामान आयात न किया जाए.
सियासी गलियारों में हलचल
अखिलेश के इस बयान ने यूपी की राजनीति में भूचाल ला दिया है.उनके 'सुरंग' वाले तंज को बीजेपी सरकार की पारदर्शिता और कार्यप्रणाली पर सवाल के रूप में देखा जा रहा है.यह बयान आने वाले दिनों में और चर्चा का विषय बन सकता है.