Independence Day: आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने आरएसएस के 100 साल पूरे होने पर उसकी तारीफ की. साथ ही, स्वदेशी चीजों को बढ़ावा देने के लिए उसकी सराहना की और उसे धन्यवाद दिया.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधारा और नीतियों पर सवाल उठाते हुए कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी.
भाजपा की विचारधारा पर सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अपने पहले अधिवेशन में धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद का रास्ता अपनाने का संकल्प लिया था, लेकिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उससे जुड़े संगठनों की विचारधारा इसके विपरीत है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "भाजपा मुंह से स्वदेशी होने का दावा करती है, लेकिन मन से विदेशी विचारधारा को अपनाती है." उन्होंने सुझाव दिया कि भाजपा को अपनी मूल समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा की ओर लौटना चाहिए.
किसानों की मजबूती पर जोर
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अखिलेश ने देश के सामने वैश्विक चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि आर्थिक मजबूती के लिए किसानों का सशक्त होना जरूरी है. उन्होंने कहा, "जितना हमारा किसान मजबूत होगा, उतना ही हमारा देश आर्थिक रूप से समृद्ध होगा." उन्होंने सरकार से किसानों के हित में ठोस कदम उठाने की मांग की.
अग्निवीर योजना पर निशाना
अखिलेश ने अग्निवीर योजना को देश की सैन्य ताकत के लिए हानिकारक बताते हुए इसे तत्काल खत्म करने की मांग की. उन्होंने कहा, "हमारी सीमाएं और फौज मजबूत होनी चाहिए. अग्निवीर जैसी व्यवस्था देश की रक्षा के लिए बाधा है." उन्होंने जोर देकर कहा कि समाजवादी विचारधारा युद्ध के खिलाफ है, लेकिन देश की रक्षा के लिए मजबूत सेना जरूरी है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट की हालिया भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचाने में अहम योगदान दिया है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास वोट काटने का हुनर है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने राजनीतिक दलों को बूथ स्तर पर अपने वोटों की रक्षा करने का अवसर दिया है.
भाजपा की कुर्सी की राजनीति पर तंज
अखिलेश ने एक अप्रत्यक्ष टिप्पणी में कहा कि कुछ लोग केवल कुर्सी की खातिर भाजपा की सदस्यता लेते हैं, बिना उनकी विचारधारा को अपनाए. उन्होंने इसे भाजपा के लिए "गच्चा" देने वाला कदम करार दिया.स्वतंत्रता दिवस पर सच्चाई की अपीलअखिलेश ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाजपा से सच्चाई की राह पर चलने की अपील की.
उन्होंने कहा, "15 अगस्त को कम से कम झूठ नहीं बोलना चाहिए." उन्होंने देशवासियों से एकजुट होकर वैश्विक चुनौतियों का सामना करने का आह्वान किया.