अखिलेश यादव का केशव प्रसाद मौर्य पर तीखा प्रहार, 'टोपी भिजवाएं, मैं पहन लूंगा'

अखिलेश ने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी लोगों को जोड़ने की सकारात्मक राजनीति करती है, जबकि बीजेपी भारत की मिली-जुली संस्कृति का विरोध करती है.

Date Updated
फॉलो करें:

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अन्य सांसदों के दिल्ली की एक मस्जिद में दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी तूफान खड़ा हो गया है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए कहा था कि अखिलेश को टोपी पहनकर मस्जिद जाना चाहिए था. इस बयान पर कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने तीखा पलटवार किया है.

'बीजेपी नकारात्मकता फैलाती है'

एक न्यूज़ से बातचीत में अखिलेश ने कहा, "केशव जी के पास टोपी हो तो भिजवा दें, मैं पहन लूंगा." उन्होंने बीजेपी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि यह पार्टी आस्था और धार्मिक स्थानों का सम्मान नहीं करती. अखिलेश ने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी लोगों को जोड़ने की सकारात्मक राजनीति करती है, जबकि बीजेपी भारत की मिली-जुली संस्कृति का विरोध करती है.'

आस्था के स्थान पर राजनीति 

अखिलेश ने स्पष्ट किया कि मस्जिद में उनका दौरा आस्था से प्रेरित था, न कि राजनीतिक. उन्होंने कहा, "हमारे सांसद और इमाम वहां थे, और उस समय संसद की कार्यवाही नहीं चल रही थी. हम मिलने गए थे." सपा प्रमुख ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए पूछा, "ये लोग क्या करते हैं? बीजेपी नकारात्मक लोगों का समूह है, जो हर अच्छी चीज में बुराई ढूंढता है."

मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप

अखिलेश ने भारत निर्वाचन आयोग के बिहार में SIR (स्पेशल इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन) पर भी सवाल उठाए. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 18,000 वोट डिलीट किए और उपचुनाव में वोटों की लूट की. उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार में जो हो रहा है, वही यूपी और बंगाल में भी होगा.