Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोला है. यह प्रतिक्रिया सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) नेता और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद आई है.
अखिलेश ने इसे बीजेपी के भीतर की गुटबाजी का परिणाम बताया और अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए.
बीजेपी की साजिशन रणनीति
अखिलेश ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि बीजेपी किसी की सगी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले अपने सहयोगियों का इस्तेमाल करती है और फिर उन्हें बर्बाद कर देती है. सपा प्रमुख ने बीजेपी की 'दरारवादी सोच' पर तंज कसते हुए कहा कि यह अब उनके अपने गठबंधन में भी फूट डाल रही है.
अखिलेश के मुताबिक, बीजेपी अपने सहयोगियों को धन तो दे सकती है, लेकिन सम्मान कभी नहीं. उन्होंने लिखा, "बीजेपी की चाल यही है- पहले इस्तेमाल, फिर बर्बाद."
पुलिस की भूमिका पर सवाल
कन्नौज सांसद ने पुलिस प्रशासन को भी नहीं बख्शा. उन्होंने आरोप लगाया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए कनिष्ठ कर्मचारियों को आगे कर रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि बड़े अधिकारी एसी कमरों में बैठकर बीजेपी नेताओं के सामने 'यस सर' करते हैं, जबकि सड़कों पर छोटे कर्मचारियों को अपमान सहना पड़ता है.
अखिलेश ने बीजेपी के सहयोगी दलों की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी हालत ऐसी हो गई है कि वे अपने समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रहे. सपा नेता ने दावा किया कि बीजेपी ने इन नेताओं को सियासी तौर पर पूरी तरह बर्बाद कर दिया है, जिससे उनके "हाथ-पैर ठंडे पड़ गए और चेहरे पीले हो गए."