प्रधानमंत्री मोदी के चीन दौरे पर अखिलेश यादव का तंज: 10 बिंदुओं में समझाई 'चीनी चाल' की क्रोनोलॉजी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद चीन दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस मुलाकात में सीमा विवाद, व्यापार सहयोग, आतंकवाद और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

Date Updated
फॉलो करें:

Akhilesh Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद चीन दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस मुलाकात में सीमा विवाद, व्यापार सहयोग, आतंकवाद और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.

अखिलेश ने खोली 'चीनी चाल' की पोल!

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर बीजेपी की नीतियों की आलोचना की. उन्होंने लिखा, "बीजेपी के तथाकथित आत्मनिर्भरता और चीनी सामान के बहिष्कार के दावे महज जुमले हैं. भारत की बढ़ती चीनी आयात पर निर्भरता ने हमारे उद्योगों, कारखानों और छोटे व्यापारियों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे बेरोजगारी में भारी वृद्धि हुई है."

उन्होंने चीनी रणनीति को बिंदुवार समझाते हुए कहा कि चीन पहले भारतीय बाजारों को अपने सस्ते सामानों से भर देगा. इससे भारत की निर्भरता इतनी बढ़ जाएगी कि सरकार को चीन की गलत नीतियों को नजरअंदाज करना पड़ेगा. इसके बाद, चीन धीरे-धीरे भारतीय उद्योगों को बंद करने की स्थिति में ले आएगा और मनमाने दामों पर सामान बेचेगा. इससे महंगाई और बेरोजगारी बढ़ेगी, जिसका असर बीजेपी सरकार की स्थिरता पर पड़ेगा.

योगी आदित्यनाथ पर तंज

अखिलेश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी व्यंग्य कसा. उन्होंने लिखा, "अगर यह बात 'ड्रोनवालों' को समझ नहीं आ रही, तो 'बुलडोजर' वाले प्रवासी जी ही जवाब दें कि चीन ने हमारी कितनी जमीन हड़प ली है."

उन्होंने बीजेपी से सवाल किया कि क्या देश का क्षेत्रफल पहले जितना ही है या चीनी अतिक्रमण के कारण घट गया है. अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, "भूमि तो चलकर नहीं जाती, फिर 'पलायन स्पेशलिस्ट' यह बताएं कि कितनी जमीन गंवाई गई."

बीजेपी की विदेश नीति पर सवाल

अखिलेश ने बीजेपी की विदेश नीति को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सरकार की कमजोर नीतियों के कारण भारत आर्थिक और सामरिक संकट में घिर गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने किसानों, उद्योगों और युवाओं की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया, तो देश की स्थिति और दयनीय होगी.

अखिलेश ने जनता से अपील की कि वह बीजेपी के खोखले वादों को समझे और वास्तविकता को पहचाने. उन्होंने कहा, "जनता यह अच्छी तरह समझती है कि भूमि का 'पलायन' नहीं होता, लेकिन बीजेपी की नीतियों ने देश को कमजोर किया है."