अंग्रेज या मुगल किसका है! खेत की जुताई के दौरान मिला हथियारों का जखीरा, हर कोई हैरान

Shahjahanpur Viral News: यूपी के शाहजहांपुर जिले से अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक खेत से 18वीं सदी के हथियारों का जखीरा मिला है. इसको देख कर गांव में दहसत का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार, यह हथियार 200 साल पुराना बताया जाता है. फिलहाल, फोरेंसिक टीम को बुला दिया गया है, जांच जारी है. 

Date Updated
फॉलो करें:

Shahjahanpur Viral News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक किसान के खेत से हथियारों का जखीरा मिला है. इसको देख कर ग्रामीण हैरान है. मिली जानकारी के अनुसार, किसान खेत में हल से जताई कर रह थे, उसी समय लोहे से टकराने की आवाज सुनाई दी. जब वहां खुदाई की गई तो जमीन के नीचे से प्राचीन समय का तलवार, बरछी, बंदूकें और खंजर देखने को मिलीं. देख कर प्रतीत होता है कि ये सब सालों से जमीन के नीचे दबे दफन थीं.

ग्रामीणों का लगा तांता 

सूचना मिलते ही शाहजहांपुर पुलिस और राजस्व विभाग के लोग मौके पर पहुंच गए. फिर इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को भी दी गई. थोड़ी ही देर में  तिलहर विधायक सलोना कुशवाह भी कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंच गईं. धीरे- धीरे इसकी जानकारी पूरे गांव में फैल गई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत के पास पहुंच गए. उसको देखने वालों की भी तांता लग गया. जानकार इन हथियारों को 200 वर्ष पुराना बता रहे है, लेकिंन पुरातत्व विभाग अभी भी इसकी जांच कर रही है.