UP IAS transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 जुलाई 2025 की देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 23 अधिकारियों का तबादला कर प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव किया है. यह तबादले ऐसे समय में हुए हैं, जब राज्य के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने या उनके सेवा विस्तार की चर्चाएं जोरों पर हैं.
अयोध्या और गोरखपुर में बदलाव
अयोध्या के मंडलायुक्त रहे IAS गौरव दयाल को गृह सचिव का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है, जबकि गृह और सतर्कता विभाग के सचिव IAS राजेश कुमार अब अयोध्या के नए मंडलायुक्त होंगे. गोरखपुर में डीएम रहे IAS कृष्णा करुणेश को नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है, और उनकी जगह गाजियाबाद के डीएम IAS दीपक मीणा को गोरखपुर का डीएम नियुक्त किया गया है.
प्रयागराज और गौतमबुद्धनगर में नए जिलाधिकारी
प्रयागराज के डीएम IAS रवींद्र कुमार मंदर अब गाजियाबाद के जिलाधिकारी होंगे, जबकि गौतमबुद्धनगर के डीएम IAS मनीष कुमार वर्मा को प्रयागराज का डीएम बनाया गया है. कासगंज की पूर्व डीएम IAS मेधा रूपम अब गौतमबुद्धनगर की नई जिलाधिकारी होंगी.
कानपुर देहात के नए डीएम IAS कपिल सिंह होंगे, जबकि पूर्व डीएम IAS आलोक सिंह को विशेष सचिव, राज्य संपत्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. मिर्जापुर में IAS पवन कुमार गंगवार नए डीएम होंगे, और गोंडा की डीएम IAS प्रियंका निरंजन अब मिर्जापुर की जिम्मेदारी संभालेंगी.
प्रशासनिक मजबूती का प्रयास
बहराइच के डीएम पद पर IAS अक्षय त्रिपाठी की नियुक्ति हुई है. इस व्यापक फेरबदल से उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक दक्षता को और मजबूत करने का संदेश दिया है. यह तबादले महत्वपूर्ण जिलों और मंडलों में बेहतर समन्वय और विकास कार्यों को गति देने के लिए किए गए हैं.