चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की चौथी मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) ने नया कीर्तिमान स्थापित किया.इस बार रिकॉर्ड 23.30 लाख से ज्यादा अभिभावकों ने हिस्सा लिया.मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चल रही इस पहल का मकसद अभिभावकों और शिक्षकों के बीच मजबूत रिश्ता कायम कर बच्चों का शैक्षणिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास सुनिश्चित करना है.
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने श्री आनंदपुर साहिब के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बालिकाएं) में राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की. वहीं AAP पंजाब इंचार्ज मनीष सिसोदिया होशियारपुर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पददी सूरा सिंह में शामिल हुए. विधायक, शिक्षा सचिव अनिंदिता मित्रा, SCERT निदेशक किरण शर्मा, डिप्टी कमिश्नर और अन्य अधिकारी 7500 से ज्यादा स्कूलों में पहुंचे.
बैंस ने बताया कि 40 हजार से अधिक शिक्षकों को ब्लॉक और क्लस्टर स्तर पर विशेष ट्रेनिंग दी गई है.ये शिक्षक अभिभावक कार्यशालाएं आयोजित करते हैं, जबकि स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) सदस्य समन्वय और लामबंदी में मदद करते हैं.प्री-प्राइमरी से सीनियर सेकेंडरी तक के बच्चों के अभिभावक इन सत्रों में शामिल हो रहे हैं.कार्यशाला 1-1.5 घंटे चलती है, जिसमें हैंडआउट्स बांटे जाते हैं.चर्चा बच्चों की तारीफ से शुरू होती है, फिर उनकी रुचियां, प्रगति और चुनौतियों पर खुलकर बात होती है.
अभिभावकों को घर पर पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाने के टिप्स दिए जाते हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह पहल घर और स्कूल के बीच तालमेल बढ़ाएगी, जिससे बच्चों की उपस्थिति,शैक्षणिक प्रदर्शन और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार आएगा.अभिभावक अब शिक्षा में सक्रिय भागीदार बन रहे हैं. यह मुहिम पंजाब शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है.अभिभावकों की भागीदारी से बच्चों का भविष्य और मजबूत होगा.