'पंजाब का हक कोई दबा नहीं सकता', सीएम मान का केंद्र पर 1600 करोड़ को लेकर बड़ा हमला

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य ने अनाज उत्पादन की जिम्मेदारी निभाई, लेकिन केंद्र ने वादा किए 1600 करोड़ रुपये नहीं दिए. उन्होंने कहा कि केंद्र पंजाब का हक काट रहा है, जबकि राज्य सरकार किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ती रहेगी.

Date Updated Last Updated : 28 November 2025, 08:08 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य ने देश को 150 लाख मीट्रिक टन चावल और सवा सौ लाख मीट्रिक टन गेहूं देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की, लेकिन केंद्र सरकार अपने वादे से मुकर गई.

किसानों की मेहनत पर सवालिया रवैया

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब के किसानों ने देश की खाद्य सुरक्षा के लिए दिन-रात मेहनत की. हमने केंद्र के गोदामों को भर दिया. लेकिन बदले में हमें क्या मिला? सिर्फ जुमले और खाली वादे.

1600 करोड़ के वादे पर आरोप

मुख्यमंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 1600 करोड़ रुपये का वादा किया था, लेकिन एक रुपया भी नहीं भेजा गया. यह सिर्फ एक जुमला था जिसे छोड़कर वे चले गए.

राज्य के हक पर कटौती का आरोप

मान ने आगे कहा कि जो पैसा अन्य योजनाओं के तहत हर राज्य को मिलना चाहिए, केंद्र सरकार उसी को 1600 करोड़ में से काटने की बात कर रही है. यह कैसा न्याय है? जो हमारा हक है, उसे भी हमें वादे के नाम पर बता रहे हैं. मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार पंजाब को दबाना चाहती है. लेकिन पंजाब अब हमारे हाथों में है. हम न दबे हैं और न दबने देंगे.

किसानों को राज्य सरकार का भरोसा

उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके अधिकारों के लिए हर मोर्चे पर लड़ेगी. पंजाब के किसान देश का पेट भरते है, और हम उनके साथ खड़े हैं. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह तुरंत पंजाब का बकाया भुगतान करे और राज्य के साथ सौतेला व्यवहार बंद करे. उन्होंने कहा कि पंजाब की आवा को अब और नहीं दबाया जा सकता.

सम्बंधित खबर

Recent News