पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह की दुर्लभ वीडियो फुटेज के लिए ब्रिटेन से मांगा सहयोग

मुख्यमंत्री ने इंग्लैंड और वेल्स की बार काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने सरकारी निवास पर मुलाकात के दौरान बताया कि भारत में भगत सिंह की कोई प्रामाणिक वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: aap

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की दुर्लभ वीडियो फुटेज प्राप्त करने के लिए ब्रिटेन के कानूनविदों से सहयोग की अपील की है. इस पहल का उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानी की गौरवशाली विरासत को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाना है. इसके साथ ही, उन्होंने ब्रिटिश निवेशकों को पंजाब में निवेश के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया.

शहीद भगत सिंह की वीडियो फुटेज की खोज

मुख्यमंत्री ने इंग्लैंड और वेल्स की बार काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने सरकारी निवास पर मुलाकात के दौरान बताया कि भारत में भगत सिंह की कोई प्रामाणिक वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं है. सूत्रों के अनुसार, स्कॉटलैंड यार्ड के पास उनकी गिरफ्तारी और मुकदमे से संबंधित दुर्लभ फुटेज हो सकती हैं. मान ने कहा कि ये वीडियो पंजाबियों और समस्त भारतवासियों के लिए अमूल्य धरोहर हैं, क्योंकि भगत सिंह देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने बार काउंसिल से इस मानवीय प्रयास में सहयोग की अपील की.

‘इन्वेस्ट पंजाब सम्मेलन’ में ब्रिटिश निवेशकों को निमंत्रण

मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश निवेशकों को मार्च 2026 में आयोजित होने वाले ‘इन्वेस्ट पंजाब सम्मेलन’ में भाग लेने का निमंत्रण दिया. उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्करण और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला. मान ने बार काउंसिल से निवेशकों को पंजाब की ओर आकर्षित करने में सहयोग मांगा.

बार काउंसिल का पूर्ण समर्थन

इंग्लैंड और वेल्स की बार काउंसिल की चेयर बारबरा मिल्स के.सी. और अन्य सदस्यों, जिनमें प्रीन ढिल्लों-स्टार्किंग्स, मेलिशा चार्ल्स और बलजिंदर बाठ शामिल थे, ने मुख्यमंत्री को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने पंजाब की आर्थिक प्रगति और जनकल्याण के लिए भगवंत मान के प्रयासों की सराहना की.