चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ब्रिटेन के साथ व्यापारिक और रणनीतिक संबंधों को नई ऊंचाई देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. पंजाब-यू.के. रणनीतिक संवाद सत्र की अध्यक्षता करते हुए CM मान ने यूके की बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों को पंजाब में निवेश का खुला न्योता दिया. ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर अल्बा समैरिग्लियो ने भी पंजाब के साथ गहरी साझेदारी की प्रबल इच्छा जताई.
मुख्यमंत्री ने पंजाब की मजबूत कनेक्टिविटी, कुशल मानव संसाधन और निवेशक-अनुकूल नीतियों को हाइलाइट किया. उन्होंने बताया कि राज्य में 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, मजबूत हाईवे नेटवर्क और निर्बाध बिजली आपूर्ति निवेशकों को आकर्षित कर रही है. ‘इन्वेस्ट पंजाब’ की सिंगल विंडो व्यवस्था और डीम्ड अप्रूवल सिस्टम से सभी मंजूरियां समयबद्ध तरीके से मिल रही हैं, जिससे व्यापार करना आसान हो गया है.
CM मान ने उच्च शिक्षा, टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग, ऑटो कंपोनेंट्स, कृषि-फूड प्रोसेसिंग के साथ-साथ फार्मास्यूटिकल, हेल्थकेयर, आईटी और बिजनेस सर्विसेज जैसे उभरते क्षेत्रों में यूके के साथ साझेदारी की इच्छा जताई. उन्होंने पराली प्रबंधन और पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों में भी निवेश की अपील की. पंजाब का AQI अब कई इलाकों में 70 से नीचे पहुंच चुका है, जो राज्य के पर्यावरण प्रयासों का प्रमाण है.
मुख्यमंत्री ने यूके की कंपनियों जैसे टायनोर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बेडफोर्ड स्कूल, मुनजाल बर्मिंघम यूनिवर्सिटी आदि का स्वागत किया और 2026 में मोहाली में होने वाले प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन (PPIS) में भाग लेने का न्योता दिया. सम्मेलन में विशेष यूके-केंद्रित सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा गया.
भगवंत मान ने कहा कि यूके का निवेश पंजाब के युवाओं के लिए लाखों रोजगार पैदा कर सकता है. उन्होंने यूके की यूनिवर्सिटीज को पंजाब में कैंपस खोलने और संयुक्त रिसर्च करने के लिए प्रोत्साहित किया. ग्रामीण महिलाओं के स्व-सहायता समूह ‘पहल’ को औद्योगिक विकास की रीढ़ बनाने की योजना और एविएशन क्लबों के माध्यम से कौशल विकास की बात भी की.
ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर अल्बा समैरिग्लियो ने पंजाबी प्रवासी समुदाय की भूमिका की सराहना की और दोनों पक्षों के बीच नवाचार, स्थिरता और कौशल विकास में सहयोग बढ़ाने की उम्मीद जताई. उन्होंने मोहाली-लंदन सीधी फ्लाइट की मांग का भी समर्थन किया.