पंजाब सरकार की नीतियों का कमाल, गुरुओं की ऐतहासिक धरती अमृतसर को मिला 150 करोड़ का निवेश

कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) नॉर्दर्न रीजन की अमृतसर में आयोजित क्षेत्रीय परिषद बैठक में पंजाब सरकार ने अपने दूरदर्शी औद्योगिक सुधार एजेंडा, सेक्टर-विशिष्ट नीतिगत पहलें और बड़े बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिनका उद्देश्य राज्य में निवेश गति को और बढ़ाना है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

चंडीगढ़: अमृतसर, पंजाब का वह पवित्र शहर जो स्वर्ण मंदिर और गुरुओं की धरती के नाम से जाना जाता है, अब विकास की नई मिसाल बन रहा है. हाल ही में कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की नॉर्दर्न रीजन की बैठक में पंजाब सरकार ने जो नीतियाँ और योजनाएँ पेश कीं. 

इन नीतियों के चलते अमृतसर को हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 150 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश मिला है. यह निवेश लग्जरी होटल चेन ‘सुजान’ (SUJAN) की ओर से आ रहा है.

निवेश के पीछे पंजाब सरकार की मेहनत

सीआईआई नॉर्दर्न रीजन की चेयरपर्सन श्रीमती अंजलि सिंह ने बैठक में कहा कि पंजाब आज तेजी से अच्छे निवेश के लिए पहली पसंद बन रहा है. उन्होंने सुजान के 150 करोड़ के निवेश को राज्य में सुधरते कारोबारी माहौल का जीता-जागता सबूत बताया. उनका कहना था कि यह निवेश पंजाब के पर्यटन क्षेत्र को मजबूत करेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था में नई जान फूँकेगा.

श्रीमती सिंह ने सरकार को कुछ सुझाव भी दिए:खाली पड़ी सरकारी जमीन को निवेशकों के लिए सक्रियता से प्रचारित किया जाए. फल-सब्जियों जैसे नाशवान सामान के लिए कोल्ड चेन बनाई जाए. विरासत स्थलों को पर्यटन के लिए और बेहतर तरीके से विकसित किया जाए. पंजाब को देश-दुनिया में पहचान दिलाने के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए जाएँ.

मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया सरकार का प्लान

पंजाब के उद्योग एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री संजीव अरोड़ा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार एक मजबूत और निवेशक-अनुकूल माहौल बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

उन्होंने बताया कि- 24 सेक्टरों के लिए अलग-अलग विशेषज्ञ समितियाँ बनाई गई हैं. जल्द ही एक नई मास्टर इंडस्ट्रियल पॉलिसी आएगी, जिसमें हर बड़े सेक्टर के लिए अलग नीति होगी. बिजली की भविष्य की जरूरतों को देखते हुए 2035 तक का लंबा पावर प्लान तैयार हो रहा है. मोहाली और लुधियाना में दो नए बड़े प्रदर्शनी केंद्र बन रहे हैं, जबकि अमृतसर में तीसरे केंद्र के लिए जमीन देखी जा रही है. 

‘राइट टू बिजनेस’ कानून के तहत अब कई उद्योगों को सिर्फ 5 दिन में सारी मंजूरियाँ मिल जाएंगी. लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने के लिए राज्य में पहले से 10 आईसीडी, दो एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स और दो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं. जल्द ही हलवारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी शुरू हो जाएगा.

अमृतसर के लिए यह निवेश क्यों खास है?

अमृतसर पहले से ही धार्मिक पर्यटन के लिए दुनिया भर में मशहूर है. अब सुजान जैसी लग्जरी होटल चेन का 150 करोड़ का निवेश यहाँ प्रीमियम पर्यटन को बढ़ावा देगा. इससे न सिर्फ रोजगार बढ़ेगा बल्कि विदेशी सैलानी भी ज्यादा आएंगे. यह निवेश पंजाब सरकार की उन कोशिशों का नतीजा है जिनमें बिजनेस करना आसान बनाया जा रहा है.