Safai Karamchari Bharti: इस समय देश की आबादी के हिसाब से युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग मज़बूर होकर नौकरीपेशा बन रहे हैं. लेकिन इसी बीच राजस्थान सरकार ने रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए पिटारा खोल दिया है.
ऐसे में राजस्थान सरकार ने सफाई कर्मचारी के 23 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती में अनपढ़ लोग भी आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती का नोटिफिकेशन स्वायत्त शासन विभाग की वेबसाइट पर जारी किया गया है.
क्या है आवेदन की तिथि?
इस भर्ती अभियान में कुल 23,820 पदों को भरा जाएगा. इसके लिए आप https://lsg.urban.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. ये प्रक्रिया 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलेगी. साथ ही 11 से 25 नवंबर 2024 के बीच सुधार कार्य का भी मौका मिलेगा.
इस भर्ती में दूसरे राज्यों के लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के होगा. इसमें लॉटरी के आधार पर चयन किया जाएगा. इसके आवेदन में साक्षरता की बात करें तो उम्मीदवार के पास सफाई व सार्वजनिक सीवरेज सफाई में एक साल का अनुभव होगा अनिवार्य हैं.
क्या है साक्षरता