Water terrorism : आतिशी ने हरियाणा पर दिल्ली का पानी दूषित करने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से की हस्तक्षेप की मांग

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर हरियाणा सरकार पर "वॉटर टेररिज्म" का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा द्वारा जानबूझकर दिल्ली की जल आपूर्ति को दूषित किया जा रहा है .

Date Updated Last Updated : 28 January 2025, 04:20 PM IST
फॉलो करें:

Water terrorism: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर हरियाणा सरकार पर "वॉटर टेररिज्म" का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा द्वारा जानबूझकर दिल्ली की जल आपूर्ति को दूषित किया जा रहा है, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट उत्पन्न हो रहा है और लाखों लोगों की पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है.

जल आपूर्ति संकट का आरोप

आतिशी ने अपने पत्र में लिखा कि 27 जनवरी 2025 को मैंने हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली की जल आपूर्ति को बाधित करने के षड्यंत्र का जिक्र किया था. दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के सीईओ की रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि हमारे जल शोधन संयंत्र केवल 1 पीपीएम तक अमोनिया का इलाज कर सकते हैं. आतिशी ने चेतावनी दी कि दिल्ली को यमुना नदी के माध्यम से मिलने वाले पानी में अमोनिया का स्तर तेजी से बढ़ रहा है.

हरियाणा से untreated सीवेज और औद्योगिक कचरे के मिश्रण ने इन स्तरों को खतरनाक रूप से 7 पीपीएम तक बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में, हरियाणा से आने वाले पानी में अमोनिया का स्तर 7 पीपीएम तक पहुंच गया है, जो तय सीमा से 700% अधिक है. इस कारण दिल्ली की जल शोधन इकाइयां पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रही हैं, जिससे 15-20% पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है. यह करीब 34 लाख लोगों को प्रभावित कर रहा है.

जानबूझकर संकट खड़ा करने का आरोप

आतिशी ने कहा कि हरियाणा द्वारा अमोनिया युक्त कचरा छोड़ने का यह कदम जानबूझकर उठाया गया है. उन्होंने इसे वॉटर टेररिज्म करार देते हुए कहा कि यह कोई लापरवाही नहीं, बल्कि एक सोची-समझी रणनीति है. इसका उद्देश्य दिल्ली में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों को प्रभावित करना है.

सम्बंधित खबर

Recent News