गणतंत्र दिवस रिहर्सल के चलते दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन, इन तारीखों पर रहें सतर्क, कर्तव्यपथ के करीब ट्रैफिक बंद

गणतंत्र दिवस पर परेड की तैयारियों के तहत दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार 17, 19, 20 और 21 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड रिहर्सल के कारण आवाजाही प्रतिबंधित होगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस बहुत जल्द आने वाला है, जिसकी तैयारियां शुरु हो चुकी है. गणतंत्र दिवस पर परेड की तैयारियों के तहत दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार, 17, 19, 20 और 21 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड रिहर्सल के कारण राजधानी के कई प्रमुख चौराहों और सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा.

किस समय रहेगा ट्रैफिक प्रभावित?

परेड की रिहर्सल विजय चौक से इंडिया गेट तक आयोजित की जाएगी, जिसका मार्ग आगे बढ़कर सी-हेक्सागन तक रहेगा. इस दौरान हर दिन सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ट्रैफिक पर रोक रहेगी.

कौन-कौन सी सड़कें रहेंगी बंद?

रिहर्सल के दौरान कर्तव्य पथ (विजय चौक से इंडिया गेट तक) आम वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा. इसके अलावा, रफी मार्ग पर कर्तव्य पथ, जनपथ, मान सिंह रोड और सी-हेक्सागन पर यातायात क्रॉसिंग बंद की जाएगी, जिससे आसपास की सड़कों पर जाम की स्थिति बन सकती है.

इस दौरान होने वाली अव्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे पहले से अपनी यात्रा की योजना बनाएं, अनावश्यक यात्रा से बचें और ट्रैफिक नियमों के साथ-साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें.

आवा-जाही के अतिरिक्त विकल्प 

उत्तर से दक्षिण या दक्षिण से उत्तर की ओर जाने वाले यात्री सराय काले खान और आईपी फ्लाईओवर से होते हुए रिंग रोड–राजघाट मार्ग अपनाएं. वहीं मथुरा रोड और भैरों रोड के जरिए लाजपत राय मार्ग से रिंग रोड का उपयोग कर सकते हैं. 

इसके अलावा आम लोग अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग और कौटिल्य मार्ग से होते हुए सरदार पटेल मार्ग और मदर टेरेसा क्रिसेंट की ओर जा सकते हैं. पृथ्वी राज रोड से राजेश पायलट मार्ग और सुब्रमण्यम भारती मार्ग होते हुए मथुरा रोड और रिंग रोड की ओर जाना भी एक विकल्प है. बर्फखाना से आज़ाद मार्केट, रानी झाँसी फ्लाईओवर के रास्ते पंचकुइयां रोड, धौला कुआँ और वंदे मातरम मार्ग की ओर जाया जा सकता है.

पूर्व-पश्चिम आवागमन के लिए सुझाव

पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले लोग भैरों रोड और मथुरा रोड के जरिए रिंग रोड का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, सफदरजंग रोड, पंचशील मार्ग, अपर रिज रोड और वंदे मातरम मार्ग भी वैकल्पिक रास्तों के रूप में उपलब्ध रहेंगे. वहीं दक्षिण दिल्ली से कनॉट प्लेस या केंद्रीय सचिवालय जाने वाले यात्री मदर टेरेसा क्रिसेंट और पार्क स्ट्रीट से मंदिर मार्ग या बाबा खड़क सिंह मार्ग का उपयोग कर सकते हैं.