दिल्ली-NCR में जहरीली हवा ने बढ़ाई दिक्क्तें, GRAP-3 फिर हुआ लागू

दिल्ली-एनसीआर में हवा एक बार फिर खराब होती दिख रही है. वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में हवा एक बार फिर खराब होती दिख रही है. वायु प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज होने के बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-3 पूरे दिल्ली-NCR में लागू कर दिया गया है.

अधिकारियों के मुताबिक, हालात और बिगड़ने की आशंका को देखते हुए यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है. दिल्ली-NCR की हवा एक बार फिर गंभीर मोड़ पर है. GRAP-3 का लागू होना साफ संकेत है कि हालात चिंताजनक हैं और अगर तुरंत सुधार नहीं हुआ, तो प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए और बड़ा खतरा बन सकता है.

AQI में लगातार बढ़ोतरी

गुरुवार शाम 4 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 343 दर्ज किया गया था. शुक्रवार को हालात और बिगड़ते नजर आए, जब शाम 4 बजे AQI 354 तक पहुंच गया. शुक्रवार शाम 6:30 बजे तक औसत AQI करीब 350 रिकॉर्ड किया गया. यह आंकड़े साफ संकेत दे रहे हैं कि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है. मौसम एजेंसियों के अनुमान के मुताबिक अगर यही हालात बने रहे तो आने वाले समय में AQI 400 के पार जा सकता है, जो गंभीर श्रेणी मानी जाती है.

CAQM का फैसला: मौसम ने बढ़ाई मुश्किल

कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी (IITM) के पूर्वानुमानों के आधार पर GRAP-3 लागू करने का निर्णय लिया। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है किहवा की गति बेहद धीमी है. वातावरण स्थिर बना हुआ है. मौसम की परिस्थितियां प्रदूषकों के फैलाव के अनुकूल नहीं हैं. इन कारणों से प्रदूषक हवा में फंसे हुए हैं, जिससे AQI तेजी से बढ़ रहा है.

GRAP-3 के तहत क्या-क्या पाबंदियां?

GRAP-3 लागू होने के साथ ही NCR में कई सख्त कदम उठाए गए हैं, जिनका मकसद हवा की क्वालिटी को और खराब होने से रोकना है. निर्माण और तोड़फोड़ से जुड़ी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी. प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर सख्ती. डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर अतिरिक्त प्रतिबंध. ट्रैफिक और धूल नियंत्रण के लिए स्थानीय एजेंसियों को निर्देश. CAQM ने साफ किया है कि ये कदम पहले से लागू GRAP स्टेज-I और स्टेज-II के उपायों के अतिरिक्त हैं. एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश.

सक्रिय और निवारक उपाय

CAQM की सब-कमेटी ने इसे एक सक्रिय और निवारक उपाय बताया है. आयोग ने NCR के सभी प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे जमीनी स्तर पर निगरानी बढ़ाएं. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई हो.

नागरिकों को सतर्क किया

अगर मौसम और हवा की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि नागरिकों को भी सतर्क रहना होगा और अनावश्यक वाहन उपयोग व खुले में कचरा जलाने जैसी गतिविधियों से बचना होगा.