नई दिल्ली: नई दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में शुक्रवार सुबह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना शालीमार बाग थाना क्षेत्र में हुई, जहां सुबह करीब 11 बजे महिला को गोली मारी गई. मृत महिला की पहचान रचना यादव के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई.
घटना के बाद पुलिस ने बताया कि रचना यादव के पति की हत्या करीब तीन साल पहले, वर्ष 2023 में कर दी गई थी. रचना पति को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही थी. वह उन्होंने इस मामले में पुलिस कंप्लेन भी की थी वहीं सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की थी. रचना के अनुसार उनके पति की हत्या के कुछ आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं.
VIDEO | Delhi: Visuals from Shalimar Bagh, where a woman was allegedly shot dead by miscreants. A probe is underway; more details are awaited.#Delhi #ShalimarBagh #PoliceCase
— Press Trust of India (@PTI_News) January 10, 2026
(Full VIDEO available on https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/UMD1urC5Ec
जांच में सामने आया है कि रचना यादव अपने पति की हत्या के मामले में एक महत्वपूर्ण गवाह थीं. शुरुआती तौर पर पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे भी वही अपराधी हो सकते हैं, जो उनके पति के मामले में शामिल थे. हालांकि, पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा गया है.
शालीमार बाग थाने में इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. संदिग्धों की तलाश के लिए कई पुलिस टीमें बनाई गई हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और दोनों मामलों से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस यह भी खंगालने में लगी है कि रचना और उनके पति की हत्या का आपस में कोई संबंध तो नही है.
रचना की हत्या की खबर सुनकर उनके परिवार में कोहराम मच गया है. बता दें रचना की दो बेटियां हैं. उनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही है. परिवार का कहना है कि वे न्याय की मांग करते हैं और दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए.