Delhi Shahdara: दिल्ली के शाहदरा जिले के मौजपुर इलाके में एक युवती के कथित अपहरण की सूचना पुलिस को मिली. मंगलवार तड़के करीब 2:50 बजे एक युवक ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसकी महिला मित्र को विजय पार्क, मौजपुर के पास कुछ लोग जबरन कार में ले गए. इस सूचना ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. पेट्रोलिंग टीमें अलर्ट मोड पर आ गईं और आसपास के थानों को सूचित किया गया. पुलिस ने संदिग्ध कार की तलाश में कई टीमें लगाईं. मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. हालांकि, जांच में मामला कुछ और ही निकला.
पुलिस की आगे की जांच
पुलिस की गहन जांच में पता चला कि युवती का अपहरण हुआ ही नहीं था. युवती ने खुद बताया कि रास्ते में उसके पुरुष मित्र से विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने अपनी मर्जी से दूसरी कार से लिफ्ट लेकर घर पहुंच गई थी. पुलिस ने सावधानी बरतते हुए युवती का मेडिकल परीक्षण जेपीसी अस्पताल में करवाया, जहां सबकुछ सामान्य पाया गया.
पुलिस ने इस मामले को झूठी सूचना मानकर कॉल करने वाले युवक की मंशा की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में युवक की ओर से कोई आपराधिक इरादा सामने नहीं आया है. यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी रही, जिसने एक बार फिर गलत सूचनाओं के प्रसार पर सवाल उठाए.