नई दिल्ली: भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है, जिसके लिए पूरे देश में तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
इस खास मौके पर राजधानी के बीचों-बीच सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यातायात में बदलाव किए गए हैं और कई जगहों पर अस्थायी रोक लगाई गई है, ताकि समारोह शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को देखते हुए राष्ट्रपति भवन के सर्किट-1 को 21 जनवरी से 29 जनवरी तक आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है. राष्ट्रपति सचिवालय ने यह फैसला सुरक्षा और परेड की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया है. यह वही मार्ग है जिससे लोग राष्ट्रपति भवन की मुख्य इमारत को देखने जाते हैं. इस दौरान यदि कोई वहां घूमने की योजना बना रहा है, तो उसे अपनी तारीख बदलनी होगी.
दिल्ली पुलिस ने कर्तव्य पथ और उसके आसपास की सड़कों पर यातायात प्रतिबंध लागू किए हैं. 26 जनवरी को सुबह 4 बजे से इन सड़कों पर आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. उत्तर दिल्ली से दक्षिण दिल्ली जाने वाले लोग मदर टेरेसा क्रिसेंट या मथुरा रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. पुलिस ने सभी से घर से निकलने से पहले यातायात से जुड़ी जानकारी देखने की अपील की है. जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि लोगों को रास्ता खोजने में मदद मिल सके और उन्हें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो.
गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य आकर्षण झांकियां होंगी. इस साल करीब 30 झांकियां कर्तव्य पथ पर दिखाई जाएंगी. ये झांकियां भारत की संस्कृति, परंपरा और विकास को दर्शाएंगी. इस बार झांकियों के विषय 'स्वतंत्रता का मंत्र – वंदे मातरम' और 'समृद्धि का मंत्र – आत्मनिर्भर भारत' है. इनमें 17 झांकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होंगी, जबकि 13 झांकियां अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों की होंगी.