जहांगीरपुरी में 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, सनसनीखेज हत्याकांड, अस्पताल से दोस्त भी फरार

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय रोहित बरार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रोहित, रोहिणी सेक्टर-16 की सरदार कॉलोनी का निवासी था.

Date Updated Last Updated : 04 August 2025, 12:54 PM IST
फॉलो करें:

Jahangirpuri massacre: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय रोहित बरार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रोहित, रोहिणी सेक्टर-16 की सरदार कॉलोनी का निवासी था. पुलिस के अनुसार, रोहित को बाएं कंधे के नीचे गोली लगी थी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. 

अस्पताल में हुई मौत

रोहित को उसके तीन दोस्तों पंकज उर्फ पंखा, आलम और आकाश ने बीजेआरएम अस्पताल पहुंचाया था. हैरानी की बात यह है कि अस्पताल में रोहित को छोड़कर उसके तीनों दोस्त फरार हो गए. पुलिस ने इस व्यवहार को संदिग्ध माना है और इन दोस्तों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली किसने और क्यों चलाई.

सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल

पुलिस को रविवार को पीसीआर कॉल के जरिए इस घटना की सूचना मिली थी. जांच में जुटी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आए हैं. इसके अलावा, रोहित के मोबाइल की कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं. 

रहस्यमयी बना हत्याकांड

रोहित के साथ मौजूद अन्य युवकों पर भी पुलिस की नजर है. अभी तक कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है, जिससे मामला और उलझ गया है. पुलिस का मानना है कि हत्यारा रोहित के साथ मौजूद लोगों में से ही हो सकता है. जहांगीरपुरी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस गहन जांच में जुटी है.

सम्बंधित खबर

Recent News