Weather Updates: दिल्ली-NCR में भीषण धूल भरी आंधी, पूर्वोत्तर में बाढ़ संकट गहराया, कई लोगों की मौत 

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में रविवार शाम को तेज धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शाम करीब 5 बजे बुलेटिन जारी कर बताया कि अगले दो घंटों में दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ में हल्की बारिश और बिजली चमकने के साथ 50-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

Date Updated Last Updated : 01 June 2025, 05:49 PM IST
फॉलो करें:

Weather Updates: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में रविवार शाम को तेज धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शाम करीब 5 बजे बुलेटिन जारी कर बताया कि अगले दो घंटों में दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ में हल्की बारिश और बिजली चमकने के साथ 50-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी का कहर

सफदरजंग में शाम 4:35 से 4:37 के बीच 66 किमी/घंटा की रफ्तार से थंडरसक्वॉल दर्ज किया गया. प्रगति मैदान में शाम 4:45 बजे 76 किमी/घंटा की हवा की गति दर्ज की गई. सोशल मीडिया पर निवासियों ने तेज हवाओं से पेड़ों के हिलने की तस्वीरें साझा कीं, जो मौसम की तीव्रता को दर्शाती हैं. IMD के अनुसार, अगले एक घंटे में दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में 60-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना है.

भूस्खलन की तबाही

पूर्वोत्तर भारत में लगातार भारी बारिश ने बाढ़ और भूस्खलन का संकट पैदा कर दिया है. असम में 15 जिलों में 78,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, और आठ लोगों की मौत हो चुकी है. सड़क, रेल और नौका सेवाएं बाधित हो गई हैं. अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों में भूस्खलन से नौ लोगों की जान गई, जबकि सिक्किम में 1,500 पर्यटक उत्तरी सिक्किम में फंसे हैं.

मणिपुर में 3,802 लोग प्रभावित हुए और 883 घर क्षतिग्रस्त हुए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम, अरुणाचल, सिक्किम के मुख्यमंत्रियों और मणिपुर के राज्यपाल से संपर्क कर केंद्र से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

सम्बंधित खबर

Recent News