CM Rekha Gupta: 14 सितंबर 2025 को दिल्ली के एम्स में आयोजित 'ओनम पोनोनम 2025' समारोह में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली को 'मिनी भारत' की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर नॉर्थ ईस्ट तक, देश के हर कोने से लाखों लोग एक साथ रहते हैं. सीएम ने दिल्ली को अपनी विस्तारित परिवार की तरह बताया और कहा कि इस शहर पर प्रत्येक नागरिक का समान अधिकार है.
विविधता में निहित है दिल्ली की शक्ति
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता को इसकी सबसे बड़ी ताकत बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाले लोग अपने सपनों, करियर और भविष्य के साथ-साथ इस शहर को अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं. "यदि देश के विभिन्न राज्यों के लोग दिल्ली में न होते, तो इस शहर की गति थम जाती," सीएम ने जोर देकर कहा. यह विविधता ही दिल्ली को गतिशील और प्रगतिशील बनाती है, जहां हर नागरिक मिलकर इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाता है.
त्योहारों से जगमगाती दिल्ली
रेखा गुप्ता ने दिल्ली की सांस्कृतिक समृद्धि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शहर अपने बहुरंगी त्योहारों और आयोजनों से चमकता है. उन्होंने हाल ही में ओडिशा की जगन्नाथ यात्रा में अपनी भागीदारी का जिक्र किया और महाराष्ट्र के गणपति उत्सव, उत्तराखंड के कार्यक्रमों और नवरात्रि के डांडिया जैसे आयोजनों का उल्लेख किया. सीएम ने कहा कि ये उत्सव दिल्ली को एक अनूठी रौनक प्रदान करते हैं, जो पूरे भारत की संस्कृति की झलक एक ही स्थान पर पेश करते हैं.
दिल्ली की अनूठी पहचान
ओनम पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सीएम गुप्ता ने कहा कि यह 10 दिवसीय उत्सव देशभर में एकता और खुशहाली का संदेश फैलाता है. उन्होंने दिल्ली में एक ही दिन दो बड़े उत्सवों के आयोजन को गर्व का विषय बताया. अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की यही खासियत है कि यहां हर संस्कृति और त्योहार को समान उत्साह के साथ अपनाया जाता है. यही विशेषता दिल्ली को सच्चे अर्थों में 'मिनी भारत' बनाती है.