दिल्ली में कड़ाके की ठंड से 2.9 डिग्री तक लुढ़का पारा, इन इलाको में सबसे ज्यादा ठिठुरन; येलो अलर्ट जारी

रविवार को राजधानी में इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली में ठंड की ठिठुरन को देखते हुए मौसम विभाग ने शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

 नई दिल्ली: दिल्ली में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. सुबह घना कोहरा और दिनभर चलने वाली ठंडी हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं. रविवार को राजधानी में इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था वहीं आया नगर सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

दिल्ली में ठंड की ठिठुरन को देखते हुए मौसम विभाग ने शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. फिलहाल दिल्लीवासियों को ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. आने वाले समय में मौसत और ठंडा हो सकता है. 

सुबह कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. पालम, रिज और आयानगर जैसे क्षेत्रों में तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया. पालम एयरपोर्ट पर तो दृश्यता महज 450 मीटर रही, जबकि सफदरजंग में यह 600 मीटर दर्ज की गई. घने कोहरे के कारण सुबह के समय यातायात पर भी असर पड़ा.

शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा था और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिली थी. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली के मौसम पर पड़ रहा है, जिससे ठंड में और इजाफा हो रहा है. 

जारी हुआ यलो अलर्ट 

12 जनवरी, सोमवार को भी शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला जिस कारण दिल्ली में येलो अलर्ट जारी रहेगा. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच नापा गया और अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. 

हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली वासियों को 13 जनवरी से ठंड में थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 13 से 16 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान बढ़कर करीब 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस दौरान मौसम में कोहरा देखने को मिल सकता है.