नई दिल्ली: भारत की राजधानी दिल्ली में ठंड और कोहरे के बीच वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. शनिवार प्रदूषण के साथ ही कोहरे की मार ने भी दिल्लीवासियों को परेशान किया है. सुबह करीब 5:05 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 364 रहा.
ठंड और कोहरे के बीच दिल्लीवासी प्रदूषण से परेशान है. दिल्ली में प्रदूषण खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. दिन प्रतिदिन दिल्ली की हवा और खराब होती जा रही है. जहां शनिवार सुबर करीब 5:05 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 364 रहा वहीं इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को भी राजधानी का AQI 356 था, जोकि बहुत खराब की स्थिती में आता है.
CPCB के आंकड़ों से साफ है कि दिल्ली के अधिकांश इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' से लेकर 'गंभीर' स्तर तक पहुंच चुकी है. कई ऐसे क्षेत्र भी हैं, जहां प्रदूषण का स्तर स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जा रहा है.
#WATCH | Delhi | Dense layer of toxic smog engulfs the national capital. Visuals from the ITO area. CPCB claims that the AQI in the area is at '402', categorised as 'Severe'. GRAP-III restrictions reimposed in Delhi-NCR. pic.twitter.com/xmYP9O75VE
— ANI (@ANI) January 17, 2026
दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है, जो चिंता का विषय है. यह केवल बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि सबके लिए नुकसानदायक है. दिल्ली के कुछ इलाकों की स्थिती तो बहुत ही खराब है. जहां लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.
इन इलाकों में सबसे पहला नाम आनंद विहार का आता है जहां का AQI 437 दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक प्रदूषित इलाकों में शामिल है. इसके बाद पटपड़गंज में AQI 429, चांदनी चौक में 426, नेहरू नगर में 421 और विवेक विहार में 418 AQI रहा, जिससे हवा की स्थिती काफी गंभीर बनी हुई है.