दिल्ली में नॉन ऑफिशियल स्टाफ के लिए बढ़ सकता है खतरा, मुख्य सचिव ने संस्थाओं को भेजा नोटिस

दिल्ली में चुनाव के बाद बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में लौटी है. इस संबंध में दिल्ली के मुख्य सचिव ने सभी अधीनस्थ विभागों को नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि सभी गैर-सरकारी कर्मचारियों की सूची तैयार कर जल्द से जल्द जमा कराएं. दरअसल, केजरीवाल सरकार ने अलग-अलग विभागों में कई तरह के गैर-सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की थी.

Date Updated Last Updated : 15 February 2025, 10:47 AM IST
फॉलो करें:

Non-official staff in Delhi: दिल्ली में चुनाव के बाद बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में लौटी है. इस संबंध में दिल्ली के मुख्य सचिव ने सभी अधीनस्थ विभागों को नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि सभी गैर-सरकारी कर्मचारियों की सूची तैयार कर जल्द से जल्द जमा कराएं. दरअसल, केजरीवाल सरकार ने अलग-अलग विभागों में कई तरह के गैर-सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति की थी. अब सरकार ने इसी को लेकर नोटिस जारी किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी लोगों की नौकरी जा सकती है.

कौन बनेगा सीएम? 

दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. इस चुनाव में बीजेपी को कुल 48 सीटों पर जीत मिली है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. आम आदमी पार्टी को कुल 22 सीटें मिली हैं. अब बीजेपी ने अभी तक ये नहीं बताया है कि दिल्ली का नया सीएम कौन बनेगा. इससे पहले कई तरह की बातें चल रही हैं. राजनीति के मुताबिक 20 फरवरी से पहले दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जा सकती है.

दरअसल, केजरीवाल सरकर के समय बड़े पैमाने पर नॉन ऑफिशियल स्टाफ की भर्ती की गई थी. अब आयोग ने सरकार से उन्ही लोगों की लिस्ट मांगी है. इस बार बीजेपी ने 27 सालों बाद सत्ता में वापसी की है. वही आम आदमी के खाते में सिर्फ 22 सीटें हैं. दिल्ली में बीजेपी ने SIT का गठन करने का एलान कर दिया है. बीजेपी ने नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए इस  SIT का गठन किया है. 
 

सम्बंधित खबर

Recent News