Delhi Blast Update: दिल्ली में हुआ बड़ा ब्लास्ट, इलाके में फैली दहशत

Delhi Blast Update: दिल्ली के रोहिणी से बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक बड़े विस्फोट ने लोगों को चौंका दिया. इस हादसे के बाद पूरे पश्चिम विहार इलाके में दहशत फैल गई. इस विस्फोट से CRPF स्कूल के पास हुए इस विस्फोट से सैकड़ों मीटर दूर के घर हिल गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर सफेद धुआँ भर गया और हवा में रसायन जैसी गंध फैल गई.

Date Updated Last Updated : 20 October 2024, 06:41 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Delhi Blast Update: दिल्ली के रोहिणी इलाके के लोग रविवार सुबह एक जोरदार विस्फोट से डर गए, जिससे पश्चिम विहार क्षेत्र में दहशत फैल गई. यह विस्फोट सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ, जिससे आसपास के घर हिल गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना स्थल पर सफेद धुआं फैल गया और हवा में एक तरह की रसायन जैसी गंध थी.

हालांकि इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन आसपास की दुकानों, एक कार और स्कूल के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा, जिससे लोगों में विस्फोट की वजह को लेकर चिंता बढ़ गई है.

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी 

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो. उन्होंने बताया कि यह पटाखे जैसी आवाज नहीं थी, बल्कि बहुत तेज आवाज थी. करीब 15-20 मिनट तक हर तरफ धुआं ही धुआं रहा. सचदेवा का घर घटना स्थल से करीब 200-250 मीटर दूर है.

दुकानदार हिमांशु कोहली ने बताया कि वह घटना स्थल की ओर भागे, लेकिन वहां धुआं और टूटी खिड़कियां देखीं. उन्होंने कहा कि मैं डर गया और अपनी दुकान पर वापस आ गया. त्योहारी सीजन होने के कारण लोगों में चिंता बढ़ गई है. करवा चौथ और दिवाली की तैयारियों के कारण यह इलाका आमतौर पर व्यस्त रहता है, जिसके बाद भी ऐसी आवाज ने लोगों के काम के साथ पूरे शरीर को हिलाकर रख दिया.

सम्बंधित खबर

Recent News