अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर तीखा हमला, कपास पर टैरिफ हटाने से किसानों के साथ धोखा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अमेरिका से भारत में आयात होने वाले कपास पर मोदी सरकार ने आयात शुल्क को पूरी तरह खत्म कर दिया है, जो पहले 11 प्रतिशत था.

Date Updated
फॉलो करें:

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अमेरिका से भारत में आयात होने वाले कपास पर मोदी सरकार ने आयात शुल्क को पूरी तरह खत्म कर दिया है, जो पहले 11 प्रतिशत था.

केजरीवाल ने इसे किसानों के साथ धोखा करार दिया और कहा कि यह निर्णय गुजरात, पंजाब, विदर्भ और तेलंगाना के कपास किसानों को भारी नुकसान पहुंचाएगा.

किसानों पर बड़ा असर

केजरीवाल ने गुरुवार (28 अगस्त) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया, लेकिन भारत ने जवाबी कार्रवाई के बजाय अमेरिकी कपास पर शुल्क हटा दिया. उन्होंने सवाल उठाया हमें अमेरिकी कपास पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए था, लेकिन ऐसा क्यों नहीं हुआ?.

ट्रंप को कायर बताते हुए केजरीवाल की चुनौती

केजरीवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कायर करार देते हुए कहा कि ट्रंप ने चीन पर 145 प्रतिशत टैरिफ लगाया, तो चीन ने 125 प्रतिशत टैरिफ के साथ जवाब दिया, जिसके बाद ट्रंप को झुकना पड़ा. मेक्सिको, कनाडा और यूरोपियन यूनियन ने भी ट्रंप के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ट्रंप के सामने मोदी जी भीगी बिल्ली बने हुए हैं. पता नहीं क्या मजबूरियां हैं. केजरीवाल ने सुझाव दिया कि भारत को अमेरिकी सामानों पर दोगुना टैरिफ लगाना चाहिए था.

वित्त मंत्रालय का जवाब

केजरीवाल ने कहा कि ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ के जवाब में भारत को 100 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिम्मत दिखाने की अपील की और कहा कि यह भारत के सम्मान का सवाल है.

वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि निर्यातकों को समर्थन देने के लिए कपास पर आयात शुल्क छूट को 30 सितंबर 2025 से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 तक कर दिया गया है. उधर, अमेरिका का भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू करने का फैसला 27 अगस्त से प्रभावी हो चुका है.