AAP MLA अमानतुल्लाह खान ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका, घर पहुंची पुलिस

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपने खिलाफ दर्ज नई एफआईआर के मामले में अग्रिम जमानत के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया है. अधिकारियों के अनुसार, उनकी याचिका पर सुनवाई आज होने की संभावना है.

Date Updated Last Updated : 13 February 2025, 12:01 PM IST
फॉलो करें:

AAP MLA Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपने खिलाफ दर्ज नई एफआईआर के मामले में अग्रिम जमानत के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया है. अधिकारियों के अनुसार, उनकी याचिका पर सुनवाई आज होने की संभावना है.

खुद को निर्दोष बताते हुए सुरक्षा की मांग

अमानतुल्लाह खान ने अदालत से जांच में शामिल होने से पहले सुरक्षा की मांग की है और आरोपों को "झूठा और बेबुनियाद" बताया है. एफआईआर में उन्हें पुलिस अधिकारियों के काम में बाधा डालने और एक वांछित अपराधी को बचाने का आरोपी बनाया गया है, जिसे उन्होंने सिरे से नकार दिया है.

बुधवार को खान ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक चार पन्नों का पत्र भेजकर अपने खिलाफ दर्ज मामले को "मनगढ़ंत" बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें "बिना किसी ठोस आधार" के फंसाया गया है.

क्या है पूरा मामला?

यह घटना 10 फरवरी को दोपहर 3 बजे के आसपास हुई, जब क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर के जोगाबाई एक्सटेंशन में 2018 के हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी शावेज खान को गिरफ्तार करने पहुंची थी.

एफआईआर के अनुसार, जब पुलिस शावेज से पूछताछ कर रही थी, तभी अमानतुल्लाह खान करीब 20-25 समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और पुलिस का विरोध किया. आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकाया और कहा कि "हमें कोर्ट और कानून की कोई परवाह नहीं है."

मामला तब और बढ़ गया जब खान और उनके समर्थकों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों को धक्का-मुक्की कर शावेज को भागने में मदद की. घटना के बाद से ही अमानतुल्लाह खान पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, और अधिकारी लगातार उनकी तलाश में जुटे हैं. पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है और जल्द से जल्द उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है.

आप विधायक के घर पहुंची पुलिस टीम

सोमवार को पुलिस की एक टीम अमानतुल्लाह खान के आवास पर जांच के लिए पहुंची. दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने पुष्टि की कि अमानतुल्लाह खान और शावेज खान दोनों फरार हैं.

डीसीपी सिंह ने कहा, "क्राइम ब्रांच की टीम एक वांछित अपराधी शावेज खान को गिरफ्तार करने गई थी. पूछताछ के दौरान अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों ने हस्तक्षेप कर शावेज को भगाने में मदद की. तब से वह फरार है."

उन्होंने आगे कहा कि "हम कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर रहे हैं और अमानतुल्लाह खान से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनसे संपर्क नहीं हो सका है."

सम्बंधित खबर

Recent News